Vivo T1x स्मार्टफोन को बुधवार को भारत में लॉन्च कर दिया गया। उम्मीद के मुताबिक Vivo का यह नया स्मार्टफोन बजट सेगमेंट में आता है। वीवो की T-Series का यह नया स्मार्टफोन ड्यूल रियर कैमरा सेटअप, 8GB तक एक्सपेंडेबल रैम और 5000mAh बैटरी जैसे फीचर्स के साथ पेश किया गया है। वीवो टी1एक्स स्मार्टफोन में 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट स्क्रीन दी गई है। इस वीवो हैंडसेट को मलेशिया में पहले ही पेश किया जा चुका है। ध्यान देने वाली बात है कि पिछले साल अक्टूबर में वीवो टी1एक्स के 5जी वेरियंट को मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 प्रोसेसर के साथ उपलब्ध कराया गया था।

Vivo T1x price in India

वीवो टी1 एक्स के 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट की कीमत 11,999 रुपये है। वहीं 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट 12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं टॉप-ऐंड वेरियंट 6 जीबी व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज को 14,999 रुपये में उपलब्ध है। हैंडसेट को ग्रेविटी ब्लैक और स्पेस ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा। फोन की बिक्री 27 जुलाई से ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।

वीवो टी1एक्स स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट से HDFC बैंक कार्ड के जरिए खरीदने पर 1000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा, ई-कॉमर्स वेबसाइट से फोन को फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक कार्ड के जरिए लेने पर 5 प्रतिशत कैशबैक भी मिलेगा।

Vivo T1x specifications

वीवो टी1एक्स स्मार्टफोन में 6.58 इंच फुलएचडी+ (1,080×2,408 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.6 प्रतिशत है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर दिया गया है जो 6nm पर बेस्ड है। ग्राफिक्स के लिए अड्रेनो GPU 610 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 4 जीबी व 6 जीबी रैम का विकल्प मिलता है। वहीं स्टोरेज के लिए 64 जीबी व 128 जीबी का विकल्प मिलता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। वीवो ने फोन में बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए 4-लेयर कूलिंग सिस्टम दिया गया है।

कैमरे की बात करें तो वीवो टी1एक्स में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। हैंडसेट में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर एफ/1.8 के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कैमरा सुपर HDR, मल्टीलेयर पोर्ट्रेट, स्लो-मोशन, पैनोरमा, लाइव फोटो और सुपर नाइड मोड जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

कनेक्टिविटी के लिए वीवो टी1एक्स में 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, ग्लोनास, ओटीजी, एफएम रेडियो और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। स्मार्टफोन में मल्टी-टर्बो 5.0 फीचर दिया गया है। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 164.26×76.08×8 मिलीमीटर और वज़न 182 ग्राम है। वीवो टी1एक्स में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, ई-कंपास, गायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं। हैंडसेट में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर भी मिलते हैं। वीवो टी1एक्स को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। बैटरी रिवर्स चार्जिंग फीचर के साथ आती है।