Vivo T1 5G स्मार्टफोन के नए वेरियंट को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। Vivo T1 5G Silky White वेरियंट को कंपनी ने ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध करा दिया गया है। बता दें कि फरवरी में लॉन्च हुए इस हैंडसेट को रेनबो फैंटेसी और स्टारलाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया था। वीवो टी1 5जी सिल्की व्हाइट वेरियंट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 6.58 इंच फुलएचडी+ एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। जानें वीवो के इस नए फोन में क्या-कुछ है खास…
Vivo T1 5G Silky White price in India
नए वीवो टी1 5G सिल्की व्हाइट कलर वेरियंट के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 15,990 रुपये है। वहीं 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 16,990 रुपये में लॉन्च किया गया है। वीवो का यह फोन फ्लिपकार्ट और वीवो इंडिया के ऑनलाइन स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।
Vivo T1 5G Silky White Specifications
वीवो टी1 5G सिल्की व्हाइट में सारे स्पेसिफिकेशन्स ओरिजिनल वीवो टी1 5जी वाले ही दिए गए हैं। वीवो के इस स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड FunTouch OS 12 के साथ आता है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। रियर पर 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, और 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर मिलते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कैमरा सुपर नाइट मोड और मल्टी स्टाइल पोर्ट्रेट मोड सपोर्ट करता है।
वीवो टी1 5जी में 6.58 इंच फुलएचडी+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज़ है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर व 4, 6 व 8 जीबी रैम मिलती है। स्मार्टफोन में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन में 5G, 4G LTE, ड्यूल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और USB OTC जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। वीवो का यह फोन फिंगरप्रिंट सेंसर, एम्बियंट लाइट सेंसर, एक्सीलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, जीपीएस, ई-कंपास और वर्चुअल गायरोस्कोप सेंसर के साथ आता है।