Vivo ने इस साल अपना एक प्रीमियम स्मार्टफोन Vivo X60 Pro+ स्मार्टफोन लॉन्च किया था। इस फोन में कर्व्ड डिस्प्ले समेत कई अच्छे फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही यह फोन स्नैपड्रैनग 888 प्रोसेसर के साथ आता है।
vivo X60 Pro+ की कीमत फ्लिपकार्ट पर 69,990 रुपये (करीब 70 हजार रुपये ) है। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप इसे आसान किस्तों में खरीद सकते हैं।
vivo X60 Pro+ के स्पेसिफिकेशन
vivo X60 Pro+ में 6.56 इंच का फुलएचडी प्लस कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। यह एक एमोलेड पैनल है। इस फोन में 12 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। साथ ही यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट पर काम करता है।
vivo X60 Pro+ का कैमरा सेटअप
वीवो के इस फोन में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया है। जबकि 48 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है। साथ ही इसमें 32 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा है और 8 मेगापिक्सल का चौथा कैमरा है। रात में फोटो क्लिक करने के लिए Extreme Night Vision 2.0 फीचर दिया गया है, जो अच्छी फोटो क्लिक करने में मदद करता है।
वीवो के इस फोन में 4200mAh की बैटरी दी गई है, जो 55w के फ्लैश चार्ज के साथ आता है। यह एंड्रॉयड ओएस पर काम करता है।
12 जीबी रैम वाले vivo X60 Pro+ पर भारतीय स्टेट बैंक सहित कई बैंक EMI का ऑफ्शन दे रहे हैं। एचडीएफसी बैंक 3394 रुपये की किस्त में खरीदने का विकल्प दे रहा है। इस पर यूजर्स को कुल 11455 रुपया का ब्याज भी देना होगा।