Vivo S7 Price: हैंडसेट निर्माता कंपनी Vivo का latest smartphone वीवो एस7 हुआ लॉन्च। अहम खासियतों की बात करें तो इस Vivo Mobile फोन को डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप और स्नैपड्रैगन 765जी चिपसेट के साथ उतारा गया है। आइए आपको इस लेटेस्ट Vivo Smartphone की कीमत और अन्य फीचर्स के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।
Vivo S7 Specifications
सॉफ्टवेयर: डुअल-सिम (नैनो) वाला वीवो एस7 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित फनटच ओएस 10.5 पर काम करता है।
डिस्प्ले: इस Vivo Mobile फोन में 6.44 इंच (1080×2400 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9, स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 91.2 प्रतिशत और पिक्सल डेनसिटी 408 पिक्सल प्रति इंच है।
Vivo S7 Processor, रैम और स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए स्नैपड्रैगन 765जी ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज है।
बैटरी क्षमता: इस Vivo Phone में जान फूंकने के लिए 4,000 mAh की बैटरी दी गई है, यह 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
कनेक्टिविटी: फोन में कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी टाइप-सी, ब्लूटूथ वर्जन 5.1, 5जी आदि सपोर्ट शामिल है। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक सपोर्ट है।
डाइमेंशन: फोन की लंबाई-चौड़ाई 158.82×74.2×7.39 मिलीमीटर और वज़न 170 ग्राम है।
Vivo S7 Camera
कैमरा सेटअप की बात करें तो वीवो एस7 स्मार्टफोन के पिछले हिस्से में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, 64MP GW1 प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/1.89 है।
120 डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू के साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.2 है। इसके अलावा 2MP मोनोक्रोम कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.4 है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप दिया गया है, 44MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.0 और 8MP सेकेंडरी कैमरा सेंसर है, अपर्चर एफ/2.28 है।
फोन में 10x डिज़िटल ज़ूम, नाइट सीन पोर्ट्रेट 4.0, एआर क्यूट शूटिंग और डायनामिक फोटो समेत अन्य कैमरा फीचर्स दिए गए हैं।
Vivo S7 Price
फोन के तीन कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, ब्लैक, मोनेट और मूनलाइट व्हाइट। Vivo Mobile Price की बात करें तो वीवो एस7 के 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,798 (लगभग 30,100 रुपये) है। वहीं, फोन के 8 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम CNY 3,098 (लगभग 33,300 रुपये) तय किया गया है।
6 अगस्त से Flipkart Sale, Apple iPhone समेत कई स्मार्टफोन्स पर होगा तगड़ा डिस्काउंट
Samsung Independence day Offer: टीवी और फ्रिज की खरीदी पर स्मार्टफोन फ्री, जानें ऑफर