Vivo S6 Launched, latest smartphones: वीवो एस6 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है। अहम खासियतों की बात करें तो फोन में एक्सीनॉस प्रोसेसर और फोन के पिछले हिस्से में क्वाड रियर कैमरा सेटअप और जान फूंकने के लिए 4500 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके अलावा फोन में सीपीयू टर्बो, एआई ट्रर्बो, कूलिंग टर्बो, नेट टर्बो, गेम टर्बो तकनीक का भी इस्तेमाल हुआ है। आइए अब आपको इस लेटेस्ट Vivo Mobile के फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।

Vivo S6 Specifications

डुअल-सिम (नैनो) वाले वीवो एस6 में 6.44 इंच फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले, आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। पिक्सल डेनसिटी 408 पिक्सल प्रति इंच और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.1 प्रतिशत है।

स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए 2.26 गीगाहर्ट्ज़ एक्सीनॉस 980 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह लेटेस्ट स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 (Android 10) पर आधारित फनटच ओएस 10 पर चलता है।

बैटरी क्षमता की बात करें तो 4,500 mAh की बैटरी फोन में जान फूंकने का काम करती है, यह 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कनेक्टिविटी के लिए 5जी सपोर्ट, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, ब्लूटूथ वर्जन 5.1, 3.5 मिलीमीटर ऑडियो जैक शामिल है।

सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, साथ ही फोन फेस अनलॉक फीचर सपोर्ट के साथ भी आता है। वीवो का दावा है कि वीवो एस6 में मौजूद कूल टर्बो हीट को फोन के पिछले वर्जन की तुलने में 10 प्रतिशत तक कम कर देता है। फोन की लंबाई-चौड़ाई 161.16×74.66×8.68 मिलीमीटर और वजन 181 ग्राम है।

Vivo S6 Camera

वीवो एस6 के पिछले हिस्से में 48MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/1.79 है। साथ में 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.2 है, 2MP मैक्रो कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.4, 2MP डेप्थ कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.4 है।

वीवो एस6 में 4K वीडियो शूटिंग, पोर्ट्रेट, नाइट सीन, डायनामिक फोटो, एआर क्यूट शूट, पैनोरमा, शॉर्ट वीडियो, प्रोफेशनल मोड, स्लो मोशन, टाइम-लैप्स फोटोग्राफी जैसे कैमरा फीचर्स दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.08 है।

Vivo S6 Price

वीवो एस6 के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,698 चीनी युआन (लगभग 28,700 रुपये) है। 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,998 चीनी युआन (लगभग 31,900 रुपये) है। Vivo S6 के तीन कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, Swan Lake, Danube और Jazz Black।

Reliance Jio देगी 100 मिनट्स और एसएमएस बिल्कुल फ्री, इन यूजर्स को होगा फायदा

WhatsApp यूजर्स को जल्द मिल सकते हैं ये दो नए खास फीचर्स, जानें इन फीचर्स से जुड़ी जरूरी डिटेल