Vivo S17e Launched: वीवो ने अपना नया स्मार्टफोन वीवो एस17ई लॉन्च कर दिया है। S17 Series में कंपनी का यह पहला फोन है। चीन में लॉन्च हुए Vivo S17e में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, ड्यूल-सिम स्लॉट, 12 जीबी तक रैम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। नया वीवो स्मार्टफोन (Vivo Smartphone) एक मिड-रेंज फोन है और यह दमदर फीचर्स के साथ आता है। जानें Vivo के लेटेस्ट हैंडसेट की कीमत व फीचर्स के बारे में…

Vivo S17e Specifications

वीवो एस17ई स्मार्टफोन कंपनी के पिछले S16e का अपग्रेड वेरियंट है। Vivo S17e को पावर देने के लिए 4600mAh की बैटरी दी गई है। बैटरी 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। डिवाइस में 6.78 इंच फुलएचडी+ 120 हर्ट्ज़ 60 डिग्री 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 प्रोसेसर दिया गया है।

वीवो एस17e स्मार्टफोन में OIS के साथ 64 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। फोन में 2 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर भी है। हैंडसेट में बैक पैनल पर एक यूनीक रिंग एलईडी दी गई है जिसे कंपनी ने Aura Light नाम दिया है। डिवाइस में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Vivo S17e स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। यह हैंडसेट ड्यूल-सिम सपोर्ट करता है। फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, स्टीरियो स्पीकर्स और Hi-Res ऑडियो जैसे फीचर्स मौजूद हैं। डिवाइस ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड Origin OS 3 के साथ आती है। इस फोन में 12 जीबी रैम व 128 जीबी और 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज जैसे ऑप्शन मिलते हैं।

कनेक्टिविटी की बात करें तो वीवो एस17ई में 5G, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 6 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और NFC जैसे फीचर्स दिए गए हैं। डिवाइस का डाइमेंशन 164.20×74.90×7.4mm और वज़न 178 ग्राम है।

Vivo S17e Price

वीवो एस17ई स्मार्टफोन प्री-ऑर्ड के लिए उपलब्ध है और चीन में इसकी बिक्री 20 मई से शुरू होगी। यह स्मार्टफोन क्विक सैंड गोल्ड, सनी ब्लू और मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है। डिवाइस के 8 जीबी रैम व 128 जी बी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2099 युआन (करीब 24,700 रुपये) और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2299 युआन (करीब 27,000 रुपये) है। 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 2499 युआन (करीब 29,500 रुपये) में खरीदा जा सकता है।