Vivo S17, S17t launched: वीवो ने चीन में अपनी Vivo S17 Series के नए स्मार्टफोन पेश कर दिए हैं। इस सीरीज में कंपनी ने Vivo S17, Vivo S17t और Vivo S17 Pro लॉन्च किए हैं। वीवो एस17 और एस17टी स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 6.78 इंच AMOLED डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इन दोनों वीवो फोन (Vivo Phone) की डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स लगभग एक जैसे हैं। लेकिन चिपसेट में फर्क है। हम आपको बता रहे हैं दोनों लेटेस्ट वीवो स्मार्टफोन (Vivo Smartphone) की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…
Vivo S17 specifications
वीवो एस17 स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G Plus चिपसेट दिया गया है। यह फोन 12 जीबी तक रैम के साथ आता है। हैंडसेट में 256 जीबी व 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। फोन को पावर देने के लिए 4505mAh की बैटरी दी गई है जो 80W चार्जिंग सपोर्ट करती है। डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
वीवो एस17 में 6.78 इंच कर्व्ड-एज AMOLED डिस्प्ले मिलती है। स्क्रीन फुलएचडी+ (2800 x 1260 पिक्सल) रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। डिवाइस का डाइमेंशन 164.18 x 74.37 x 7.46mm और वज़न 186 ग्राम है।
वीवो एस17 स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल सैमसंग JN1 सेल्फी कैमरा दिया गया है जो ड्यूल सॉफ्ट-LED फ्लैश के साथ आथा है। डिवाइस में OIS सपोर्ट वाला 50 मेगापिक्सल Samsung GN5 प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल सोनी IMX355 अल्ट्रा-वाइड लेंस और एक रिंग एलईडी फ्लैश मिलता है। एस17 के फ्रंट व रियर कैमरे से 4K तक वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।
वीवो एस17टी कंपनी की पहली डिवाइस है जिसमें डाइमेंसिटी 8050 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में दिए गए बाकी सारे स्पेसिफिकेशन्स एस17 वाले ही हैं। दोनों एस17 सीरीज के फोन में ड्यूल सिम, 5G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, एनएपसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Vivo S17 Price
वीवो एस17 स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2,499 युआन (करीब 29,000 रुपये) है। 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 2,799 युआन (करीब 32,500 रुपये) में लिया जा सकता है। जबकि 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 2,999 युआन (करीब 35,000 रुपये) रखा गया है। स्मार्टफोन को ब्लू, पिंक और ब्लैक कलर वेरियंट में उपलब्ध कराया गया है। हैंडसेट की बिक्री चीन में 6 जून से शुरू होगी। वीवो ने अभी तक एस17टी की कीमत, उपलब्धता और रैम व स्टोरेज वेरियंट की जानकारी नहीं दी है।