Vivo S17 Pro launched: Vivo ने चीन में अपनी Vivo S17 Series से पर्दा उठा दिया है। नई वीवो एस17 सीरीज में कंपनी ने तीन नए फोन Vivo S17, Vivo S17t और Vivo S17 Pro स्मार्टफोन पेश किए हैं। वीवो एस17 प्रो की बात करें तो इस फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और डाइमेंसिटी 8200 प्रोससेर जैसे फीचर्स मिलते हैं। जानें नए Vivo S17 Pro की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में…

Vivo S17 Pro Specifications

वीवो एस17 प्रो स्मार्टफोन, पहली नज़र में देखने पर Vivo S16 Pro जैसा दिखता है। हालांकि, नया वीवो फोन थोड़ा सा फर्क है। हैंडसेट में दिया गया तीसरा कैमरा साइज़ में थोड़ा छोटा है और डिवाइस में कलर-चेंजिंग बैक पैनल नहीं दिया गया है। इसकी जगह कंपनी ने नया ब्लू कलर ऑप्शन पेश किया है। फोन की मोटाई 7.46mm है और इसका वज़न 188 ग्राम है।

Vivo S17 Pro में 6.78 इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो (2800 x 1260 पिक्सल रेजॉलूशन) ऑफर करती है। स्क्रीन पर बीच में पंच-होल दिया गया है। स्क्रीन की डेनसिटी 452 PPI और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले 1300 निट्स की लोकल पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। डिवाइस में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 प्रोसेसर दिया गया है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो वीवो का यह फोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड OriginOS 3.0 के साथ आता है।

वीवो के इस स्मार्टफोन में रियर पर ट्रिपल कैमरा सिस्टम दिया गया है। हैंडसेट में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल सोनी IMX766V प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल सोनी IMX355 अल्ट्र-वाइड और 12 मेगापिक्सल सोनी IMX663 2x टेलिफोटो सेंसर मिलते हैं। कंपनी ने बैक पैनल पर ड्यूल-टोन एलईडी फ्लैश लाइट भी दी है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल Samsung JN1 सेंसर दिया गया है। यह कैमरा ऑटोफोकस सपोर्ट करता है और इसके साथ दो एलईडी फ्लैश लाइट दी गई हैं।

कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल-सिम, 5G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, GNSS, NFC और USB टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। स्मार्टफोन में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। फोन को पावर देने के लिए 4600mAh की बैटरी दी गई है जो 80W फास्ट चार्जिंग दी गई है।

Vivo S17 Pro Price

वीवो एस17 प्रो स्मार्टफोन के 8जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 3,099 युआन (करीब 36,000 रुपये) है। वहीं 12जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 3,299 युआन (करीब 38,300 रुपये) है। वहीं 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 2,499 युआन (करीब 40,700 रुपये) है।

हैंडसेट को माउंटेन सी ग्रीन, आइस व्हाइट जेड और ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। फोन की बिक्री 8 जून से शुरू होगी।