Vivo S1 Price in India: हैंडसेट निर्माता कंपनी वीवो के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप वाले स्टाइलिश लुकिंग स्मार्टफोन वीवो एस1 की कीमत में कटौती की गई है। Vivo ब्रांड का यह फोन कंपनी की आधाकिरिक वेबसाइट पर लिस्ट किया जा चुका है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि 32MP सेल्फी कैमरा वाला यह हैंडसेट 1000 रुपये सस्ता हुआ है। आइए अब आपको वीवो एस1 स्मार्टफोन की नई कीमत और स्पेसिफिकेशन की जानकारी देते हैं।
याद करा दें कि Vivo ब्रांड के इस स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम वेरिएंट को पिछले साल भारतीय बाजार में 17,990 रुपये की कीमत के साथ उतारा गया था लेकिन अब इस फोन का 4 जीबी रैम वेरिएंट 16,990 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा।
एक बात जो गौर करने वाली है वह यह है कि Vivo S1 के अन्य किसी वेरिएंट की कीमत में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। बता दें कि कंपनी की साइट पर यह फोन फिलहाल प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध कराया गया है। लॉकडाउन खुलने के बाद स्पष्ट होगा कि फोन की बिक्री कब से शुरू होगी।
Vivo S1 Specifications
वीवो एस1 में 6.38 इंच sAMOLED फुल एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) डिस्प्ले है, आस्पेक्ट रेशियो। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक हीलियो पी65 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज है।

Vivo S1 Price in India 2019: जानें, वीवो एस1 की नई कीमत (फोटो- वीवो डॉट कॉम)
कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ वर्जन 5, वाई-फाई, माइक्रो-यूएसबी और जीपीएस सपोर्ट है। बैटरी क्षमता की बात करें तो फोन में 4,500 mAh की बैटरी जान फूंकने का काम करती है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो Vivo ब्रांड का यह फोन Android 9 Pie पर आधारित फन टच ओएस पर चलता है। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है। वीवो एस1 की लंबाई-चौड़ाई 159.53×75.23×8.13 मिलीमीटर और वज़न 179.5 ग्राम है।
Vivo S1 Camera
कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के पिछले हिस्से में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 16MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/ 1.78 है। साथ में वाइड-एंगल लेंस के साथ 8MP कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.2 है। तीसरा कैमरा सेंसर 2MP का है, अपर्चर एफ/ 2.4 है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा सेंसर है, अपर्चर एफ/ 2.0 है।
COVID-19 India Tracker State-wise: आपके शहर में हैं कितने मरीज, ऐसे पाएं जानकारी