Vivo Phone Under Rs 15,000: भारतीय मोबाइल बाजार में वैसे तो ढेरों स्मार्टफोन हैं। आप वीवो का नया (Vivo New) स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं वीवो के 5 फोन के बारे में। ये ईकॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट, अमेजन और चुनिंदा रिटेल स्टोर पर मौजूद हैं।

वीवो के कुछ खास स्मार्टफोन को 15000 रुपये से कम कीमत में फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। इस प्राइस सेगमेंट में Vivo Y30 Vivo Y20G Vivo Y95 Vivo Y20i Vivo Y93, को खरीदा जा सकता है। इन स्मार्टफोन में 5000 mAh की बैटरी, 6जीबी तक रैम, बड़ी डिस्प्ले और फ्रंट में नॉच दिया गया है। इन्हें फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। सभी फोन की कीमतें ऑनलाइन ली गई हैं। इन्हें भी पढ़ेंः 10,000 रुपये से कम में पाएं वीवो के ये फोन

वीवो वाई30 की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

वीवो वाई 30 को 15000 रुपये से कम कीमत में खरीदा जा सकता है। साथ ही इसमें 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। यह पोन 6.47 इंच के एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके बैक पैनल पर 13+8+2+2 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है।

Vivo Y30 Price specifications

ModelDisplayFront CameraRear CameraBatteryProcessor
Vivo Y306.47 inch8MP13+8+2+2MP5000 mahMediaTek Helio P35

वीवो वाई 20जी की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

वीवो का यह फोन 15000 रुपये से कम में आता है और इसमें 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है। साथ ही इस फोन में 13+2+2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेटअप है। जबकि 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। इसमें 5000 एमएएच की बैटरी है।

Vivo Y20G Price specifications

ModelDisplayFront CameraRear CameraBatteryProcessor
Vivo Y20G6.51 inch HD+8MP13MP + 2MP + 2MP5000 mahMediaTek Helio G80

वीवो वाई 20आई की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

वीवो का यह स्मार्टफोन 1140 रुपये के साथ आता है। इसमें 3जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। साथ ही इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। साथ ही 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है।

Vivo Y20i Price specifications

ModelDisplayFront CameraRear CameraBatteryProcessor
Vivo Y20i6.51 inch HD+8MP13MP + 2MP + 2MP5000 mahQualcomm Snapdragon 460

वीवो वाई93 की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

वीवो वाई 93 की कीमत 15000 रुपये से कम है। इस फोन में 3जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह फोन 6.22 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है। साथ ही इसमें 4030 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन मीडियाटेक पी22 प्रोसेसर के साथ आता है।

Vivo Y93 Price Specifications

ModelDisplayFront CameraRear CameraBatteryProcessor
Vivo Y936.22 inch HD+ 8MP13MP + 2MP4030 mAhMediaTek Helio P22

वीवो वाई95 की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

वीवो वाई95 स्मार्टफोन 15000 रुपये से कम कीमत में आता है। इस फोन में 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। साथ ही इसमें 6.22 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 13+2 मेगापिक्सल रियर कैमरा सेटअप है। जबकि 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है। सबी कीमतें ऑनलाइन ली गई हैं।

Vivo Y95 Price specifications

ModelDisplayFront CameraRear CameraBatteryProcessor
Vivo Y956.22 inch HD+ Display20MP13MP + 2MP4030 mAhSnapdragon 439