स्मार्टफोन से सेल्फी लेना कोई नया ट्रेंड नहीं है और इसके लिए लोग ढेरों प्रकार के गैजेट और टूल्स का उपयोग करते हैं जैसे सेल्फी स्टिक और ट्राइपॉड आदि। लेकिन अब हो सकता है कि हम सेल्फी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करने लगें। दरअसल, एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वीवो एक ऐसे डिजाइन पर काम कर रहा है, जिस फोन के अंदर एक सेल्फी कैमरे से लैस ड्रोन होगा।

रिपोर्ट के मुताबिक, वीवो ने बीते साल WIPO में एक पेटेंट फाइल किया था, जिसे 1 जुलाई को पब्लिश किया है। पेटेंट की इमेज के मुताबिक, कंपनी एक ऐसे स्मार्टफोन के डिजाइन पर काम कर रही है, जिसमें एक डिटेचेबल फ्लाइंग कैमरा होगा और पॉपअप कैमरे की तरह बाहर निकलेगा। हालांकि जब इस स्मार्टफोन को इस्तेमाल नहीं किया जाएगा तब मोबाइल फोन के अंदर रहेगा।

लेट्स गो डिजिटल द्वारा इस पेटेंट को अच्छे से समझाने के लिए वीवो के इस डिजाइन का जीआईएफ इमेज जारी की गई है, जिसमें फोन में से निकलता हुआ ड्रोन कैमरा दिख रहा है। इसमें प्रोप्लर (पंखे) नजर आ रहे हैं, जो उड़ने में मदद करते हैं। इसमें अपनी अलग बैटरी होगी, जो उड़ान के दौरान उर्जा प्रदान करेगा।

ड्रोन के अंदर दो इंफ्रारेड सेंसर दिए गए हैं, जो अलग होने वाले दोनों तरफ लगाए गए हैं। हालांकि अभी पेटेंट में इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि यह इंफ्रारेड सेंसर किस प्रकार के हैं।

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फ्लाइंग कैमरा मॉड्यूल ऑटोमैटिक काम करेगा और सेल्फी मोड को खुद फॉलो करने लगेगा। यह कैमरा ड्रोन एयर जेस्टर को सपोर्ट कर सकता है। हालांकि अभी तक कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।