Vivo Pad 5e Launched: वीवो ने चीन में अपना लेटेस्ट टैबलेट वीवो पैड 5ई लॉन्च कर दिया है। Vivo Pad 5e के अलावा कंपनी ने लॉन्च इवेंट में Vivo X300 और Vivo X300 Pro स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए। वीवो के इस लेटेस्ट टैबलेट में 10000mAh बड़ी बैटरी, 512GB तक सटोरेज और 12 इंच बड़ी डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वीवो का यह टैबलेट Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर के साथ आता है। जानें इस नए टैबलेट की कीमत व फीचर्स के बारे में…
Vivo Pad 5e Price
वीवो पैड 5ई के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वाले बेस वेरियंट की कीमत 1,999 युआन (करीब 25,000 रुपये) है। वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 2,299 युआन (करीब 29,000 रुपये) है। जबकि 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज और 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 2,999 युआन (करीब 37,000 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है।
Dhanteras 2025: घर बैठे खरीद लें गोल्ड, कहीं जाने की जरूरत नहीं, इन ऐप्स पर मिलेगा डिजिटल सोना
वीवो पैड 5e का एक लाइट वर्जन भी कंपनी ने 2,199 युआन (करीब 27,000 रुपये) की शुरुआी कीमत पर लॉन्च किया गया है।
नया Vivo Pad 5e टैबलेट ब्लू, ब्लैक और पर्पल कलर में मिलेगा। डिवाइस की बिक्री चीन में कंपनी के ऑनलाइन स्टोर पर 17 अक्टूबर से शुरू होगी।
WhatsApp पर ऐसे करें अपनी स्क्रीन शेयर, दोस्तों को दिखाएं सब कुछ लाइव, रह जाएंगे हैरान
Vivo Pad 5e Specifications
वीवो पैड 5ई टैबलेट ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड OriginOS 5 के साथ आता है। डिवाइस में 12.1 इंच बड़ी डिस्प्ले है जो 2.8K रेजॉलूशन के साथ आती है। स्क्रीन 144 हर्ट्ज़ तक रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। डिवाइस में Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट दिया गया है। इस टैबलेट में 16GB तक रैम व 512GB तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।
वीवो के इस नए टैबलेट में फोर-स्पीकर पैनोरमिक अकाउस्टिक सेटअप दिया गया है। यह टैबलेट कई AI-इनेबल्ड टूल्स जैसे-AI transcription, Circle to search, AI PPT assistant सपोर्ट करता है।
कैमरे की बात करें तो वीवो पैड 5ई में सिंगल रियर कैमरा सेटअप है। इस टैबलेट में 8 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Vivo Pad 5e को पावर देने के लिए 10,000mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो USB Type-C के जरिए 44W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इस डिवाइस में वाई-फाई 6 और ब्लूटूथ 5.4 कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स हैं। टैबलेट में फेस रिकग्निशन सपोर्ट भी दिया गया है। स्टैंडर्ड मॉडल का डाइमेंशन 266.43×192×6.62mm और वजन करीब 584 ग्राम है।