Vivo Pad 2 Launched: वीवो ने अपना नया टैबलेट वीवो पैड 2 लॉन्च कर दिया है। Vivo Fold 2 और Vivo X Flip के साथ ही कंपनी ने Vivo Pad 2 से पर्दा उठाया। नए वीवो टैबलेट में 12.1 इंच डिस्प्ले, 12 जीबी तक रैम व 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। नया टैबलेट कंपनी के ही वीवो पैड (Vivo Pad) का अपग्रेड वेरियंट है जिसे अप्रैल 2022 में लॉन्च किया गया था। लेटेस्ट Vivo Pad 2 में क्या-कुछ अपग्रेड किए गए हैं, आपको बताते हैं इस बारे में विस्तार से…
Vivo Pad 2 Price
वीवो पैड 2 को ब्लू, ग्रे और पर्पल कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। वीवो पैड 2 के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2,399 युआन (करीब 28,650 रुपये) है। वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 2,799 युआन (करीब 33,425 रुपये) और 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 3,099 युआन (करीब 37,010 रुपये) में लॉन्च किया गया है। जबकि 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 3,399 युआन (करीब 40,600 रुपये)है।
वहीं Pencil 2 की कीमत 499 युआन (करीब 5,960 रुपये) और स्मार्ट टच कीबोर्ड 2 की कीमत 599 युआन (करीब 7,150 रुपये) है। टैबलेट चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और इसकी सेल 24 अप्रैल से शुरू होगी। अभी वीवो पैड 2 को ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध कराए जाने के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।
Vivo Pad 2 Specifications
वीवो पैड 2 में 12.1 इंच डिस्प्ले दी गई है जो 2800×1968 पिक्सल रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 16:10 है और यह HDR10 व 600 निट्स ब्राइटनेस ऑफर करती है। पैड 2 में ऑक्टा-कोर 4nm डाइमेंसिटी 9000 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए माली G710 10-Core GPU दिया गया है। टैबलेट में 8 जीबी व 12 जीबी रैम के सथ 128/256/512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है।
Vivo Pad 2 में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। फोन में 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर भी है। फोन में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। पैड 2 टैबलेट ऐंड्रॉयड 13 ओएस बेस्ड OriginOS 3 के साथ आता है।
टैबलेट का डाइमेंशन 266.03×191.60×6.59mm और वज़न 585 ग्राम है। वीवो पैड 2 में वाई-फाई 6 802.11 एएक्स सपोर्ट, ब्लूटूथ 5.3, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, NFC और क्वाड-स्पीकर्स दिए गए हैं। टैबलेट को पावर देने के लिए 44W फास्ट चार्जिंग के साथ 10,000mAh की बैटरी दी गई है।