Vivo G3 5G launched: वीवो ने अपनी G-Series का लेटेस्ट स्मार्टफोन चीन में लॉन्च कर दिया है। नया वीवो जी3 5जी कंपनी द्वारा जनवरी 2024 में लॉन्च हुए Vivo G2 5G का अपग्रेड वेरियंट हैं। वीवो जी2 5जी स्मार्टफोन में 6.74 इंच बड़ी डिस्प्ले, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर, सिंगल रियर कैमरा और 6000mAh बड़ी बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। चीन में लॉन्च हुए इस फोन को फिलहाल ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने से जुड़ी कोई जानकारी नहीं है।

Vivo G3 5G Price

वीवो जी3 5जी के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,499 युआन (करीब 18,300 रुपये) है। वहीं हाई-एंड 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1,999 युआन (करीब 24,300 रुपये) में लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन को डायमंड ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया गया है।

‘AI को मां की तरह ट्रेन करो, वरना…’ एआई के गॉडफादर की बड़ी चेतावनी! जानें क्यों दिया ऐसा बयान

Vivo G3 5G Specifications

वीवो के इस हैंडसेट में 6.74 इंच LCD डिस्प्ले दी गई है जो (720×1600 पिक्सल) रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर और Mali-g57 GPU है। हैंडसेट को 6GB/8GB रैम ऑप्शन के साथ 256GB तक स्टोरेज दी गई है।

3000 रुपये में अनलिमिटेड सफर! फास्टैग वार्षिक पास को एक्टिवेट करने का तरीका, फायदे, वैधता और पूरी डिटेल

वीवो जी3 5जी स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 6000mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी का कहना है कि फोन की बैटरी 5 साल तक खराब नहीं होगी। इस नए वीवो स्मार्टफोन में SGS फाइव-स्टार ड्रॉप-रेजिस्टेंट सर्टिफिकेशन दिया गया है।

Vivo G3 5G स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर दिए गए हैं। फोन ऐंड्रॉयड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है जिस पर वीवो का OriginOS दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, IR ब्लास्टर व यूएसबी 2.0 पोर्ट दिए गए हैं। फोन में किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। डिवाइस का डाइमेंशन 167.3 x 76.95 x 8.19mm और वजन 204 ग्राम है।