Vivo Valentine’s Day offers: Smartphone निर्माता कंपनी वीवो ने Valentine’s Day को ध्यान में रखते हुए कैशबैक, नो कॉस्ट ईएमआई और अन्य सेल डील्स को पेश कर दिया है। ये डील्स उन लोगों के लिए फायदेमंद साबित होंगी, जो वेलेंटाइन डे के दौरान स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं। कंपनी ने कहा है कि यह डील्स Vivo V20, Vivo Y51A, Vivo Y31 और Vivo Y20G स्मार्टफोन पर होगी। ऑनलाइन खरीदारों के लिए यह ऑफर्स 13 फरवरी तक लागू रहेगा।

ऑनलाइन खरीद करने वालों के लिए 12 महीने का नो कॉस्ट EMI का ऑप्शन दिया जा रहा है। साथ ही Vivo के X,V,U,Z,S,Y सीरीज स्मार्टफोन्स को ऑनलाइन खरीदने पर TWS इयरबड्सस पर करीब 3 हजार रुपये का कैशबैक मिलेगा।

ऑफलाइन खरीदारी करने वालों के लिए भी कंपनी ऑफर्स दे रही है। HDFC बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड होल्डर्स अगर इन स्मार्टफोन को ईएमआई ऑप्शन से खरीदते हैं तो उन्हें 2000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। ऑफलाइन खरीदारी पर 12 महीने की एक्सटेंडेड वारंटी दी जा रही है। ऑफलाइन ऑफर्स की वारंटी 28 फरवरी तक की है।

Vivo V20 price in india
Vivo V20 में Qualcomm Snapdragon 730 चिपसेट दिया गया है और यह 8जीबी रैम के साथ आता है। इसमें इंटरनल स्टोरेज के दो विकल्प हैं, जो 128जीबी और 256जीबी है। इनकी कीमत क्रमशः 24990 रुपये और 27990 रुपये है। Vivo V20 के ज्यादा स्पेसिफिकेशन जानने के लिए यहां क्लिक करें।

Vivo Y15A price in india
Vivo Y15A में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर दिया है। यह फोन 8जीबी रैम व 128जीबी इंटनरल स्टोरेज में आता है और इसकी कीमत 17990 रुपये है। Vivo Y15A के ज्यादा स्पेसिफिकेशन जानने के लिए यहां क्लिक करें।

Vivo Y31 price in india
Vivo Y31 की कीमत 16490 रुपये रखी है, जिसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया है। साथ ही इसमें 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। Vivo Y31 के ज्यादा स्पेसिफिकेशन जानने के लिए यहां क्लिक करें।

Vivo Y20G price in india
Vivo Y20G को लेकर कंपनी का दावा है कि यह एक गेमिंग स्मार्टफोन है और इसमें Helio G80 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया है। इसमें 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल मेमोरी दी है। इसकी शुरुआती कीमत 14990 रुपये है। Vivo Y20G के ज्यादा स्पेसिफिकेशन जानने के लिए यहां क्लिक करें।