Vi Recharge Plans: टेलीकॉम कंपनियों के बीच चल रही प्राइस वार का सीधा फायदा यूज़र्स को हो रहा है। एक ओर जहां Reliance Jio और Airtel अपने प्रीपेड यूज़र्स को चुनिंदा प्लान्स के साथ Disney Plus Hotstar VIP का मुफ्त सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रहे हैं तो वहीं अब वीआई (Vodafone Idea) भी अपने प्रीपेड यूज़र्स को डेटा के अलावा फ्री Zee5 premium की मेंबरशिप ऑफर कर रही है।

एक साल के लिए फ्री ज़ी5 मेंबरशिप 355 रुपये वाले वीआई डेटा प्लान के अलावा 405 रुपये, 595 रुपये, 795 रुपये और 2,595 रुपये वाले प्रीपेड प्लान्स के साथ मिलेगी।

ज़ी5 प्रीमियम मेंबरशिप के साथ यूज़र्स 12 भाषाओं में ऑरिजनल सीरीज़, शोज़ और मूवीज़ देख सकेंगे। आज हम आपको कुछ ऐसे ही प्लान्स के बारे में जानकारी देंगे। क्या है इन प्लान्स की कीमत, वैलिडिटी और इनके साथ मिलने वाले बेनिफिट्स।

Vi 405 Plan

405 रुपये वाले प्लान के साथ ना केवल किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग और 1 साल के फ्री ज़ी5 प्रीमियम का एक्सेस मिल रहा है बल्कि प्रीपेड यूज़र्स को 90GB डेटा भी ऑफर किया जा रहा है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है।

Vi Recharge Plans
Vi Recharge Plans: प्लान्स के साथ फ्री मिल रहा Zee5 premium

Vi 595 Plan

595 रुपये वाले प्लान के साथ हर रोज 2 जीबी हाई-स्पीड डेटा, प्रतिदिन 100 एसएमएस और किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के लिए 1 साल के लिए फ्री ज़ी5 प्रीमियम की मेंबरशिप मिलेगी। इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिनों की है।

Vi Recharge Plans
Vi Recharge Plans: प्लान्स के साथ फ्री मिल रहा Zee5 premium

Tips and Tricks: बिना स्क्रीनशॉट लिए ऐसे सेव करें WhatsApp स्टेटस, तरीका है काफी आसान

Vi 795 Plan

795 रुपये वाले प्लान के साथ भी हर दिन 2 जीबी हाई-स्पीड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस की सुविधा के साथ एक साल का मुफ्त ज़ी5 प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है।

iOS 14 Features: Apple लाया भारतीय यूज़र्स के लिए ये 6 काम के फीचर, जानें डिटेल्स

Vi 2595 Plan

2595 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के साथ प्रतिदिन 2 जीबी हाई-स्पीड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस के साथ 1 साल के लिए फ्री ज़ी5 प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जा रहा है। इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की है।

Vi Recharge Plans
Vi Recharge Plans: प्लान्स के साथ फ्री मिल रहा Zee5 premium

Vi Data Plan

Vi 355 Plan के साथ यूज़र्स को 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 50GB डेटा ऑफर किया जा रहा है, जैसा की हमने आपको बताया की ये डेटा प्लान है तो ऐसे में इस प्लान के साथ कॉलिंग या फिर एसएमएस की सुविधा नहीं मिलेगी।