Vi Recharge Plans: टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) अब वीआई ब्रांड गया है और कंपनी ने अपने यूज़र्स के लिए 351 रुपये वाला नया प्रीपेड प्लान लॉन्च कर दिया है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की नए Vi Plan को वर्क फ्रॉम होम ऑफर के अंतर्गत उतारा गया है। आइए आपको इस नए प्लान के साथ मिलने वाले बेनिफिट्स और वैलिडिटी के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।

Vi 351 Plan

माय वीआई वेबसाइट पर लिस्टिंग के मुताबिक, इस Vi Prepaid Plan के साथ यूज़र को 100GB हाई-स्पीड डेटा ऑफर किया जा रहा है। याद करा दें की इस प्लान में 251 रुपये वाले प्लान की तुलना में डबल डेटा मिल रहा है।

याद करा दें की Vi 251 Plan के साथ 50GB डेटा 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ ऑफर किया जाता है।

गौर करने वाली बात यह है की जैसा की हमने आपको बताया की ये प्लान Work From Home Plan के अंतर्गत उतारा गया है तो ऐसे में इस प्लान के साथ वॉयस कॉलिंग बेनिफिट्स नहीं मिलेंगे। ये एक एड-ऑन पैक है जो प्रीपेड यूज़र्स के लिए उतारा गया है।

इन सर्किल्स में मिलेगा ये Vi 351 Plan

माय वीआई वेबसाइट पर ये प्लान फिलहाल आंध्र प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, केरल और मध्य प्रदेश सर्किल के लिए लिस्ट है।

इसका मतलब यदि आप इनमें से किसी भी सर्किल में रहते हैं तो आप इस प्लान का बेनिफिट उठा सकते हैं। कंपनी अपने इस प्लान को अन्य सर्किल्स के लिए भी बढ़ा सकती है। इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिनों की है।

Vi 351 Plan
Vi 351 Plan: जानें, प्लान के बारे में जरूरी डिटेल्स (फोटो-Vi)

351 रुपये वाले रीचार्ज प्लान के अलावा Vi 29 Plan की उपलब्धता को भी बढ़ा दिया गया है। शुरुआत में ये प्लान केवल दिल्ली सर्किल के लिए उतारा गया था लेकिन अब ये प्लान बिहार, हरियाणा, केरल, ओडिशा, यूपी ईस्ट और यूपी वेस्ट सर्किल के लिए भी उपलब्ध है।

Vodafone Idea 29 Plan के साथ मिलने वाले बेनिफिट्स और वैलिडिटी से जुड़ी डिटेल्स के बारे में जानकारी चाहते हैं तो यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं।