Vi Plans 2020: पिछले लंबे समय से टेलीकॉम कंपनियों के बीच प्राइस वार चल रही है। अगर आप Vodafone Idea यूजर हैं और 28 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान तलाश रहे हैं जो कीमत में तो कम हो लेकिन डेटा के मामले में नहीं तो हम आज आपको कुछ ऐसे ही Vi Prepaid Plans के बारे में जानकारी देंगे।
हम सभी जानते हैं की वोडाफोन आइडिया अब नया वीआई ब्रांड बन गया है और कंपनी ने टैरिफ बढ़ने के भी संकेत दिए हैं। टैरिफ बढ़ने से पहले आइए आपको 28 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान्स की जानकारी देते हैं जो कम कीमत में ज्यादा डेटा देते हैं।
Vi 149 Plan
149 रुपये वाले इस प्रीपेड प्लान के साथ यूज़र्स को 3GB डेटा ऑफर किया जा रहा है लेकिन यहां गौर करने वाली बात यह है की इस प्लान के साथ वेब/ऐप एक्सक्लूसिव ऑफर चल रहा है।
इस ऑफर के तहत कंपनी की वेबसाइट या फिर कंपनी के ऐप से रीचार्ज करने पर 1GB एक्सट्रा डेटा दिया जा रहा है। इस Vodafone 149 Plan के साथ इसके अलावा किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग और कुल 300 एसएमएस दिए जाएंगे।
Vi 219 Plan
219 रुपये वाले प्लान के साथ प्रीपेड यूज़र को प्रतिदिन 1GB हाई-स्पीड डेटा मिलेगा, इसके अलावा किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग और हर रोज 100 एसएमएस दिए जाएंगे।
149 रुपये वाले प्लान की तरह इस प्लान के साथ भी वेब/ऐप एक्सक्लूसिव ऑफर चल रहा है लेकिन इस Vodafone 219 Plan के साथ 2 जीबी एक्सट्रा डेटा दिया जा रहा है।
Vi 249 Plan
249 रुपये वाले इस वीआई प्रीपेड प्लान के साथ हर दिन 1.5GB हाई-स्पीड डेटा के साथ प्रतिदिन 100 एसएमएस और फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।
Tips and Tricks: WhatsApp पर आप किससे करते हैं सबसे ज्यादा बातें, ऐसे चलेगा पता
इस Vodafone 249 Plan के साथ वेब/ऐप एक्सक्लूसिव ऑफर चल रहा है। इस ऑफर के तहत 250 रुपये से कम में इस प्लान के साथ 5GB एक्सट्रा डेटा फ्री दिया जा रहा है।
Samsung Galaxy M51 vs OnePlus Nord: कौन सा स्मार्टफोन है ज्यादा दमदार, जानें
VI 299 Plan
299 रुपये वाले इस प्लान के साथ हर दिन 4GB हाई-स्पीड डेटा मिल रहा है, साथ ही किसी भी नेटवर्क पर ट्रूली अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा और प्रतिदिन 100 एसएमएस भी मिलेंगे।
इस Vodafone 299 Plan के साथ यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। ये प्लान Double Data Offer करता है, प्रतिदिन 4 जीबी डेटा के हिसाब से 28 दिनों में आपको कुल 112GB डेटा मिलेगा।