Vi Max postpaid plans: वोडाफोन आइडिया (Vi) ने अपने Vi Max पोस्टपेड प्लान अपडेट कर दिए हैं। Vi मैक्स पोस्टपेड प्लान के साथ अब ग्राहकों को Swiggy One Membership मुफ्त ऑफर की जा रही है। इसके अलावा वोडाफोन ग्राहकों को कई दूसरे बेनिफिट्स भी मिलेंगे। कंपनी का कहना है कि 501 रुपये से ज्यादा पोस्टपेड प्लान का इस्तेमाल कर रहे ग्राहक अब मुफ्त स्विगी वन मेंबरशिप का फायदा उठा सकते हैं। कंपनी 6 महीने के लिए स्विगी वन मेंबरशिप ऑफर कर रही है।
बता दें कि वोडाफोन आइडिया (Vi) मैक्स पोस्टपेड प्लान 501 रुपये, 701 रुपये और 1001 रुपये में आते हैं। इसके अलावा REDX Plan की कीमत 1101 रुपये है। वहीं बात करें Vi Max Family Plans की तो इनकी कीमत 1001 रुपये और 1151 रुपये है।
Free Swiggy One Membership
नए ऑफर के तहत Vi ग्राहकों को कंपनी की तरफ से 2 कूपन दिए जाएंगे। हर कूपन के साथ ग्राहक 3 महीने की स्विगी वन मेंबरशिप मुफ्त पा सकते हैं। कंपनी का कहना है कि इन कूपन की वैलिडिटी एक साल है।
आपको बता दें कि Swiggy One स्विगी का मेंबरशिप प्लान है जिसमें अनलिमिटेड फ्री डिलीवरी की सुविधा मिलती है। इसके अलावा इसमें मेंबर-ओनली डिस्काउंट और Swiggy Instamart से भी अनलिमिटेड फ्री डिलीवरी का फायदा मिलता है। बता दें कि आमतौर पर Swiggy One Membership की कीमत 299 रुपये प्रति महीना है।
गौर करने वाली बात है कि सभी vi मैक्स पोस्टपेड प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल की सुविधा मिलती है। इसके अलावा 100 SMS भी हर दिन इन प्लान में मिलते हैं। सभी प्लान की वैलिडिटी 30 दिन है। REDX प्लान में कंपनी Amazon Prime, Disney+ Hotstar, SonyLIV और SunNXT जैसे OTT एक्सेस भी फ्री ऑफर करती है। इसके अलावा EaseMyTrip, Norton 360 Mobile Security और EazyDiner की सर्विसेज भी इन प्लान में मिलती हैं।
इसके अलावा, पोस्टपेड प्लान में Vi Mobiles & TV App, Hungama Music और Vi Games का फ्री एक्सेस भी शामिल है।