Vodafone Idea (Vi) ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया सस्ता ऐड-ऑन पैक लॉन्च कर दिया है। 100 रुपये की कीमत वाला यह पोस्टपेड ऐड-ऑन पैक SonyLIV Premium के सब्सक्रिप्शन के साथ आता है। इस पोस्टपेड प्लान में 30 दिनों के लिए मोबाइल व टीवी का SonyLIV प्रीमियम सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जाता है। नया प्लान SonyLiv के साथ साझेदारी में लॉन्च किया गया है।
टेलिकॉम ऑपरेटर Vi के इस रिचार्ज प्लान में पोस्टपेड ग्राहकों को Vi Movies & TV का सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलेगा। Vi Movies & TV सब्सक्रिप्शन के साथ ग्राहकों को 450 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल, न्यूज़ चैनल और दूसरे OTT ऐप्स का फ्री प्रीमियम कॉन्टेन्ट देखने का मजा मिलेगा। आपको बताते हैं 100 रुपये वाले Vi ऐड-ऑन-पैक के बारे में सबकुछ…
100 रुपये वाला Vi पोस्टपेड प्लान
SonyLIV Premium के साथ वोडाफोन आइडिया के पोस्टपेड ग्राहकों को कई सारे स्पोर्ट्स स्ट्रीम जैसे UFC, UEFA Champions League,और WWE का एक्सपीरियंस मिलेगा। इसके अलावा यूजर्स कई दूसरी हिंदी ओरिजिनल वेब सीरीज का भी लुत्फ उठा पाएंगे।
Vi के ऐड-ऑन पैक में मिलने वाला सोनीलिव सब्सक्रिप्शन सिर्फ मोबाइल यूजर्स के लिए ही नहीं है। बल्कि यूजर्स सोनीलिव प्रीमियम कॉन्टेन्ट को अपने टीवी स्क्रीन पर भी देख सकेंगे।
इसके अलावा Vi के 100 रुपये वाले पोस्टपेड पैक में 10 जीबी हाई-स्पीड डेटा भी ऑफर किया जाता है। इस डेटा को ग्राहक 30 दिन तक इस्तेमाल कर सकते हैं। यानी पैक की वैलिडिटी 30 दिन है। बता दें कि Vi ने पिछले महीने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए इसी तरह का एक प्लान ऑफर किया था। 82 रुपये वाले प्रीपेड ऐड-ऑन प्लान में Vi ग्राहकों को SonyLIV Premium मोबाइल सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जाता है। इसके अलावा इस पैक में 4 जीबी हाई-स्पीड डेटा भी मिलता है।
गौर करने वाली बात है कि Vi के पोस्टपेड और प्रीपेड ऐड-ऑन पैक में किसी तरह की वॉइस कॉलिंग सुविधा नहीं मिलती है।