Vodafone Idea Recharge Plans: आपकी भी अगर डेटा खपत हर रोज ज्यादा रहती है और आप वोडाफोन आइडिया यूजर हैं तो हमारी आज की यह खबर खास आप लोगों के लिए है। हम आज आपको ऐसे Vi Plan के बारे में जानकारी देंगे जिसके साथ आपको प्रतिदिन 4 जीबी डेटा मिलेगा तो आइए आपको इस प्लान की कीमत, वैलिडिटी और इस प्रीपेड प्लान के साथ मिलने वाले बेनिफिट्स के बारे में विस्तार से बताते हैं।
Vi 699 Plan: 700 रुपये से कम में इस Vodafone Idea Plan में यूजर्स को हर दिन 4 जीबी हाई स्पीड डेटा ऑफर किया जाता है। प्रतिदिन 4 जीबी डेटा ही नहीं इस प्लान की वैलिडिटी भी 28 या फिर 56 दिनों की नहीं बल्कि पूरे 84 दिनों की है।
यानी इस प्लान में यूजर्स को कुल 336 जीबी डेटा मिलेगा। डेटा के अलावा इस प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और हर रोज 100 एसएमएस दिए जाते हैं। गौर करने वाली यह है कि इस प्लान में डबल डेटा ऑफर (2+2 जीबी) डेटा तो मिल ही रहा है लेकिन साथ ही इस प्लान की एक खास बात यह है कि इस प्लान में प्रीपेड यूजर्स को वीकेंड डेटा रोलओवर की सुविधा भी दी जा रही है। इसका मतलब सोम-शुक्रवार के बीच आपका बचा हुआ डेटा आप वीकेंड पर इस्तेमाल कर पाएंगे।
इस Vi Plan के साथ मिलने वाले अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो इस प्लान के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म जैसे कि Netflix, Amazon Prime Video या फिर Disney Plus Hotstar का फायदा तो नहीं मिलेगा लेकिन यह प्लान यूजर्स को वीआई मूवीज़ एंड टीवी का फ्री एक्सेस प्रदान करता है।
ये भी पढ़ें- 55 inch Smart Tv: 40 हजार से कम में खरीदें 55 इंच वाले ये टीवी मॉडल्स, मिल रही 18% तक की छूट