Vodafone Idea Recharge Plans, Vi Data Packs: क्या आपकी भी डेटा खपत ज्यादा है अगर हां तो हमारी ये खबर खास आप लोगों के लिए है। वैसे तो वोडाफोन आइडिया के पास कई Vi Prepaid Plans हैं लेकिन इसके अलावा कंपनी के पास कुछ डेटा पैक्स भी हैं जो कम कीमत में ज्यादा डेटा ऑफर करते हैं।
डेटा के अलावा इन डेटा पैक्स के साथ यूज़र्स को फ्री में OTT Apps का भी एक्सेस दिया जाता है। हम आज आपको ऐसे ही Vodafone Idea के डेटा पैक के बारे में आज बताएंगे जो कम कीमत कीमत के साथ आता है।
Vodafone Idea Data Plans: Vi 355 Plan:
355 रुपये वाले इस वोडाफोन आइडिया प्लान के साथ यूजर को 50GB डेटा ऑफर किया जा रहा है। केवल डेटा ही नहीं, इस Vi Plan के साथ कुछ अन्य बेनिफिट्स भी मिलते हैं जैसे की आपको इस वोडाफोन आइडिया डेटा पैक के साथ 1 साल की वैलिडिटी वाला Zee5 Premium का एक्सेस मिल रहा है।
इसके अलावा Vi Movies & TV का भी मुफ्त एक्सेस दिया जा रहा है। गौर करने वाली बात यह है कि Vodafone Idea का ये प्लान एक डेटा पैक है जिस वज़ह से इस पैक के साथ केवल आपको डेटा और अन्य बेनिफिट्स के रूप में केवल OTT App का ही एक्सेस दिया जा रहा है, यानी इस प्लान में कॉलिंग या फिर एसएमएस की सुविधा नहीं है।
ये भी पढ़ें- Bhai Dooj 2020: भाई को गिफ्ट करना हो या फिर बहन को इस भाई दूज पर 2000 रुपये के बजट में गिफ्ट करें ये कूल गैजेट्स
इसका मतलब आप अपने मौजूदा डेटा और कॉलिंग वाले पैक के साथ अलग से इस डेटा पैक को ले सकते हैं यादि आपको मौजूदा प्लान में कम डेटा मिलता है या फिर आपकी डेटा खपत अधिक है।
