SMS की एक बार फिर से दमदार वापसी हो सकती है। अमेरिका की एटीएंडी, स्प्रिंट, टी-मोबाइल और वेरिजन ने मिलकर आरसीएस आधारित इकोसिस्टम तैयार करने के लिए एक दूसरे से हाथ मिलाया है। आरसीएस से आशय रिच कम्यूनिकेशन सर्विसेज से है।
यह कम्यूनकेशन सर्विस मोबाइल डाटा या वाईफाई से संचालित होती है। जानकारों का मानना है कि यह सर्विस शुरू होने के बाद से वाट्सएप जैसी मैसेंजर सर्विस को कड़ी टक्कर दे सकती है। बताया जा रहा है कि चूंकि पूरी प्रक्रिया आरटीएस पर आधारित होगी। ऐसे में अमेरिका में ही इसकी शुरुआत होने में अभी कुछ समय लग सकता है।
अमेरिका की दिग्गज कंपनियों एटीएंडटी, स्प्रिंट, टी-मोबाइल और वेराइजन ने एक जॉइंट वेंचर बनाकर क्रॉस कैरियर मैसेंजिग सर्विस इनिशिएटिव (CCMI) के जरिये नेक्स्ट जेनरेशन की मैसेंजिग सर्विस के लिए पहल की है। सीसीएमआई का कहना है कि अगले कुछ सालों में एंड्रॉयड डिवाइसेज के लिए आरसीएस आधारित मैसेंजिंग सर्विस शुरू हो जाएगी।
जानकारों का कहना है कि वाट्सएप की पेरेंट्स कंपनी फेसबुक का यूजर की प्राइवेसी को लेकर रिकॉर्ड ठीक नहीं है। ऐसे में यदि आरसीएस आधारित एसएमएस सर्विस की शुरुआत हो जाती है तो वाट्सएप यूजर्स को दूसरी तरफ शिफ्ट होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।
ये होगी आरसीएस आधारित एसएमएस की खासियतः इसमें लोग के लिए 160 कैरेक्टर की लिमिट खत्म हो जाएगी। इसमें 8000 कैरेक्टर के संदेश भेजे जा सकेंगे। यूजर्स को मैसेज रिसीव होने की जानकारी के साथ ही अन्य यूजर द्वारा टाइप किए जाने की भी जानकारी मिलेगी। आरसीएस चैट एप पर फोटो और वीडियो संदेश भी एक-दूसरे को भेजे जा सकेंगे।
इसमें यूजर के पास ग्रुप बनाने का विकल्प होगा जिसमें 100 लोगों को जोड़ा जा सकता है। आरसीएस टेक्स्ट सेवा वाई-फाई और मोबाइल डाटा के जरिये चलेगी। इन सुविधाओं का लाभ लेने के लिए आपको आरसीएस का एप डाउनलोड करना होगा।