UPI Lite Payment Limit: डिजिटल पेमेंट के लिए देश के सबसे बड़े प्लेटफॉर्म UPI को बड़े अपग्रेड के साथ कई नए फीचर्स मिलने जा रहे हैं। यूपीआई में Conversational Payments फीचर भी मिलेगा, जिसके साथ यूजर्स AI-पावर्ड सिस्टम के साथ चैटिंग करके पेमेंट कर सकेंगे। इसके साथ ही रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank Of India) ने ऑफलाइन मोड में UPI Lite के लिए ट्रांजैक्शन पेमेंट लिमिट बढ़ा दी है। अब यूपीआई लाइट के लिमिट 200 रुपये से बढ़कर 500 रुपये हो गई गहै।
UPI Lite को सबसे पहले सितंबर 2022 में लॉन्च किया गया था। इसके जरिए यूजर्स ऑफलाइन मोड में एक छोटे अमाउंट की ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। अब तक यह फीचर PhonePe, Paytm और Google Pay पर इस्तेमाल करने के लिए उपलब्ध है।
इसके अलावा इस प्लेटफॉर्म पर ट्रांजैक्शन को और आसान बनाने के लिए कई नए conversational payments और NFC सपोर्ट जैसे कई फीचर्स भी आने वाले हैं। कन्वर्सेशनल पेमेंट फीचर हिंदी और अंग्रेजी में उपलब्ध होगा। और जल्द ही इसे और भारतीय भाषाओं में उपलब्ध कराया जाएगा।
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने एक प्रेस कॉन्फ्रेन्स में ऑफलाइन यूपाई पेमेंट में होने वाले बड़े बदलावों की जानकारी दी। यूपाई लाइट के लिए ट्रांजैक्शन लिमिट को अब 200 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया गया है। बता दें कि यूपीआई लाइट के लिए वॉलिट लिमिट पहले की तरह 2000 रुपये ही है।
इसके अलावा RBI ने UPI-Lite ऑन-डिवाइस वॉलिट के जरिए Near Field Communication (NFC) टेक्नोलॉजी के जरिए यूपीआई पर ऑफलाइन पेमेंट्स फीचर पेश किया है। इस तकनीक के जरिए यूपीआई पेमेंट करने के लिए अपने स्मार्टफोन को point-of-sale (PoS) मशीन पर टैप करना होगा।
पिछले महीने, गूगल पे ने अपने प्लेटफॉर्म पर नई UPI Lite सर्विस लॉन्च की थी। UPI लाइट सर्विस के जरिए गूगल पे पर 200 रुपये तक की पेमेंट करने पर UPI पिन डालने की जरूरत नहीं होती।