Apple ने भारतीय बाजारों में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। लोगों में iPhone लेने का क्रेज रहता है। अगर आप भी एक आईफोन खरीदना चाहते हैं, लेकिन आपके पास उतने बजट नहीं है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्‍योंकि आपके लिए पिछले साल लॉन्च किए गए iPhone 13 को भारी छूट पर खरीदने का मौका है। इसपर 28 हजार रुपये तक की छूट दी जा रही है और इसे आप अमेजन की वेबसाइट से खरीद सकते हैं।

एप्पल आईफोन 13 की कीमत और ऑफर
नीले रंग में वैनिला iPhone 13 का बेस वेरिएंट फिलहाल अमेज़न पर 73,900 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है, जबकि इसके स्टिकर की कीमत 79,900 रुपये दी गई है। जिसपर डिस्‍काउंट ऑफर्स की बात करें तो इसपर 16,200 रुपये तक का एक्‍सचेंज ऑफर्स दिया जा रहा है।

इसके साथ ही आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, या कोटक बैंक क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भुगतान करने पर 6,000 रुपये की तत्काल छूट दी जा रही है। यानी कि आईफोन 13 के स्टिकर कीमत से 28,200 रुपये की छूट के साथ 51,700 रुपये में इसे खरीदा जा सकता है।

ऐप्पल आईफोन 13 स्‍पेसिफिकेशन
iPhone 13 को पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया था। स्मार्टफोन 6.1 इंच के सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले के साथ आता है। यह 12-मेगापिक्सल के डुअल-कैमरा सेटअप के साथ आता है जो सिनेमैटिक मोड की पेशकश करता है। IPhone 13 में 12-मेगापिक्सल का ट्रूडेप्थ फ्रंट कैमरा भी है।

स्मार्टफोन Apple के A15 बायोनिक चिप द्वारा संचालित है। बता दें कि भारत में iPhone 13 की कीमत 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए कीमत 79,900 रुपये, 256GB वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपये और iPhone 13 के टॉप-स्पेक 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,09,900 रुपये है।