ऐमजॉन ने ऐप्पल आईफोन 13 और आईफोन 15 को करीब एक जैसी कीमत पर लिस्ट किया है। iPhone 15 में दिए गए बेहतर और अपग्रेडेड फीचर्स को देखें तो निश्चित तौर पर यह थोड़ा अटपटा है। आईफोन 15 एक नया और ज्यादा एडवांस्ड मॉडल है लेकिन ऐमजॉन ने दोनों फोन्स को बेहद कम दाम के फर्क के साथ लिस्ट कर दिया है। iPhone 13 अभी करीब 4 साल पुराना मॉडल है जबकि दो साल पहले आया iPhone 15 ज्यादा प्रैक्टिकल चुनाव है। आज हम आपको बता रहे हैं इन दोनों हैंडसेट की कीमत व फीचर्स के बारे में ताकि ग्राहकों को फेसटिव सीजन के दौरान यह समझ आ सके कि किस हैंडसेट को खरीदना ज्यादा बेहतर है…

iPhone 13 Features

प्रोसेसर
आईफोन 13 हैंडसेट में A15 Bionic चिपसेट दिया गया है। लेकिन इस ओएस के साथ अधिकतर डेली टास्क जैसे ब्राउजिंग, सोशल मीडिया और गेमिंग आसानी से हैंडल किए जा सकते हैं। हालांकि, नए ऐप्स और अपडेट्स के साथ परफॉर्मेंस के आने से आपको नए आईफोन्स की तुलना में iPhone 13 की परफॉर्मेंस थोड़ी धीमी लग सकती है। लेकिन कुल मिलाकर किफायती दाम में इस आईफोन की परफॉर्मेंस अभी भी अच्छी है लेकिन नए आईफोन्स जितना पावरफुल यह नहीं है।

Vivo X300 Pro vs Vivo X200 Pro: वीवो के 200MP कैमरा वाले दो स्मार्टफोन्स, दोनों में कौन बेहतर? जानें किसे खरीदना फायदे का सौदा

डिस्प्ले
आईफोन 13 में 6.1 इंच बड़ी OLED डिस्पले दी गई है जो शार्प कलर और क्लैरिटी के साथ आती है। इनडोर में इस्तेमाल करने के लिए इसकी ब्राइटनेस बढ़िया है और सूरज की रोशनी में भी फोन इस्तेमाल करने में कोई दिक्कत नहीं होती। हालांकि, 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ स्क्रॉल करते वक्त आपको यह कम स्मूथ लग सकती है। इसके अलावा अब 2025 में स्क्रीन के ऊपर का स्पेस थोड़ा पुराना लगता है।

कैमरा
आईफोन 13 में दो रियर कैमरे दिए गए हैं जिनसे दिन की रोशनी में बेहतर क्वॉलिटी की फोटोज ली जा सकती हैं। कम रोशनी में कैमरे को बढ़िया क्वॉलिटी की फोटो लेने में थोड़ी परेशानी होती है और इसमें कोई ऑप्टिकल ज़ूम नहीं है। फोन में 12MP के दो सेंसर हैं।

iPhone खरीदने का यही मौका! iPhone 16e और iPhone 15 पर तगड़ा डिस्काउंट, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

iPhone 15 Features

प्रोसेसर
आईफोन 15 A16 Bionic चिपसेट के साथ आता है। यह चिपसेट A15 की तुलना में ज्यादा फास्ट और एफिशिएंट है। इस चिपसेट के साथ ऐप्स बेहतर तरीके से हैंडल होने के साथ ही मल्टीटास्किंग भी बेहतर होती है। यह प्रोसेसर बैटरी लाइफ को बेहतर करने में मदद करता है। कुल मिलाकर कहें तो परफॉर्मेंस ज्यादा स्मूथ और रिस्पॉन्सिव महसूस होती है। लॉन्ग-टर्म इस्तेमाल के लिए iPhone 15 एक बेहतर विकल्प है।

डिस्प्ले
iPhone 15 में 6.1 इंच बड़ी OLED डिस्प्ले दी गई है लेकिन यह आउटडोर में ब्राइट रहती है जिससे सीधे सूरज की रोशनी पड़ने पर भी ऱफोन इस्तेमाल करना आसान रहता है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। नॉच की जगह इस फोन में नया Dynamic Island फीचर दिया गया है जिससे फोन क्लीन लुक ऑफर करता है और काम की नोटिफिकेशन्स को देखना भी आसान रहता है।

कैमरा

iPhone 15 में कैमरा एक बड़ा अपग्रेड है। डिवाइस में 48MP प्राइमरी लेंस दिया गया है जो ज्यादा डिटेल कैप्चर करने के साथ ही 2x ज़ूम ऑफर करती है। लो-लाइट परफॉर्मेंस भी ज्यादा बेहतर है। कैमरे से लिए गए फोटो देखने में ज्यादा साफ और प्रोफेशनल दिखते हैं खासतौर पर 12MP कैमरे वाले iPhone 13 से ली गई तस्वीरों की तुलना में।

iPhone 13 के 128GB स्टोरेज वेरियंट को 43,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लिस्ट किया गया है। यह दो ब्लैक और ब्लू कलर में आता है। जबकि iPhone 15 128GB वेरियंट को ऐमजॉन से 47,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसका मतलब है कि दोनों फोन्स के बीच महज 4,099 रुपये का फर्क ही है।