E Aadhaar Card PDF Password: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी UIDAI नागरिकों को ई-आधार कार्ड मतलब आधार कार्ड की डिज़िटल कॉपी डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान करती है। आधार कार्ड कई सेवाओं के लिए काम आता है और हर समय Aadhaar Card को साथ लेकर चलना भी आसान नहीं है, ऐसा इसीलिए क्योंकि खोने का भी डर रहता है।
ऐसे में आप ई-आधार कार्ड को डाउनलोड करने से आपको थोड़ी सहूलियत हो सकती है। इसके अलावा भी अगर आप चाहें तो अपनी सुविधा के लिए फोन में ई-आधार कार्ड डाउनलोड (E Aadhaar Card Download) करके रख सकते हैं। ध्यान देने वाली बात यहां ये है की ई-आधार कार्ड डाउनलोड होने के बाद पासवर्ड की जरूरत होती है। पासवर्ड डाले बिना ई-आधार कार्ड की पीडीएफ फाइल को ओपन नहीं किया जा सकता है।

अब आपके ज़हन में सवाल आ रहा होगा की आखिर पीडीएफ फाइल को खोलने के लिए कौन सा पासवर्ड डालने होगा तो आज हम आपको इस विषय में विस्तार से जानकारी देंगे।
हर व्यक्ति का E Aadhar Password है अलग
UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, Aadhaar Card की डिज़िटल कॉपी को खोलने के लिए हर व्यक्ति का पासवर्ड अलग-अलग होता है।
वेबसाइट पर उदाहरण के लिए बताया गया है की पासवर्ड के बारे में यदि किसी को जानकारी नहीं है तो वह कैसे इसका आसानी से पता लगा सकता है। ई-आधार कार्ड को ओपन करने के लिए आपके नाम के पहले चार अक्षर के साथ जन्म का वर्ष डालना होगा।
बिना पैसे खर्च किए भी उठा सकते हैं Netflix का मज़ा, जानें कैसे

Gas Cylinder Booking: व्हाट्सऐप से ऐसे बुक करें HP Gas सिलेंडर, ये है नंबर और तरीका
गौर करने वाली बात यह है की नाम के शुरुआती चार अक्षर बड़े अक्षरों में यानी ब्लॉक लेटर्स में होने चाहिए। जैसे की किसी व्यक्ति का नाम है Suresh Kumar और जन्म का वर्ष 1990 है तो ऐसे में पासवर्ड होगा SURE1990।