सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर ने अपने एक ब्लॉग पोस्ट में खुलासा किया है कि उसने समस्या का समाधान कर लिया है। इसके साथ ही आंतरिक जांच में पाया है कि ट्विटर के किसी भी आंतरिक व्यक्ति द्वारा किसी के भी पासवर्ड का गलत इस्तेमाल नहीं किया गया है। बावजूद इसके ट्विटर ने अपने सभी यूजर्स से अपील की है कि वह अपने ट्विटर अकाउंट का पासवर्ड बदल लें। ट्विटर ने ट्वीट में लिखा है, ‘हमने हाल ही में एक बग पाया है, इस वजह से इंटरनल लॉग में संरक्षित पासवर्ड का खुलासा हो गया है। बग को ठीक कर दिया गया है, साथ ही किसी भी तरह से डेटा में सेंध नहीं लगी है।’ कंपनी ने यूजर्स को भरोसा दिया है कि वे ऐसी कोशिश में जुटे हैं कि आगे से ऐसी समस्या का पैदा न हो सके।

ब्लॉग में यह नहीं बताया गया है कि कितने पासवर्ड इस बग से प्रभावित हुए थे। कंपनी की प्रतिक्रिया से परिचित एक व्यक्ति ने कहा कि यह संख्या “पर्याप्त” थी और उन्हें “कई महीने” पहले इसकी जानकारी दी गई थी। इक्विफैक्स इंक, फेसबुक इंक और उबर टेक्नोलॉजीज इंक में सुरक्षा घटनाओं की एक सीरिज के बाद कंपनियां उपभोक्ता का डेटा सुरक्षित तरीके से स्टोर करती हैं।

यूरोपीय संघ इस महीने के अंत में सख्त नए गोपनीयता कानून, सामान्य डेटा संरक्षण विनियमन को लागू करने जा रही है, जिसमें उल्लंघन करने वालों के लिए भारी शुल्क शामिल है। ट्विटर के इस बग के बारे में एक अनआधिकारिक  व्यक्ति ने कहा कि ट्विटर ने कुछ हफ्ते पहले बग की खोज की और कुछ नियामकों को इसकी सूचना दी। आपको बता दें कि कुछ समय पहले ही फेसबुक का भी डेटा चोरी हो गया था। इसके बाद से काफी लोगों ने अपने फेसबुक अकाउंट्स भी डिलीट कर दिए थे। साथ ही चोरी हुए डेटा का इस्तेमाल अमेरिकी चुनाव में हुआ था ऐसे आरोप भी लगे थे।