Twitter picture-in-picture: Twitter के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने हाल ही में यूजर्स के लिए ‘रीडिंग लिमिट’ पॉलिसी का ऐलान किया है। मस्क का कहना है कि यूजर्स अब हर दिन सीमित संख्या में ही ट्वीट पढ़ पाएंगे। ट्विटर यूजर्स थोपी गई इस डेली लिमिट को लेकर चर्चा कर रहे हैं। इस बीच ट्विटर डिवेलपर्स ने iOS यूजर्स के लिए पिक्चर-इन-पिक्चर (picture-in-picture) फीचर को रोल आउट कर दिया है।
ट्विटर पर iSoftware Updates द्वारा शेयर किए गए वीडियो के मुताबिक, ऐप में वीडियो प्ले करने के बाद होम स्क्रीन पर जाने से भी वीडियो चलता रहेगा। यह फंक्शन ठीक उसी तरह काम करेगा जैसा कि यूट्यूब (YouTube) और व्हाट्सऐप (WhatsApp) में होता है।
इस नए पिक्चर-इन-पिक्चर फीचर के साथ ट्विटर यूजर्स वीडियो देखते वक्त दूसरे ऐप्स को भी इस्तेमाल कर पाएंगे। ऐसा लगता है कि ट्विटर इस फीचर को धीरे-धीरे रोलआउट कर रहा है। इसलिए हर डिवाइस तक पहुंचने में यह फीचर कुछ समय ले सकता है।
इससे पहले शनिवार (1 जुलाई 2023) को दुनियाभर के ट्विटर यूजर्स को माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट पर दिक्कत का सामना करना पड़ा था। यूजर्स अपनी फीड में ट्वीट व्यू नहीं कर पा रहे थे। इससे पहले सोशल मीडिया साइट पर ‘temporary emergency measure’ भी लागू किया गया था और अपनी पॉलिसी में बदलाव किया था। और अब ट्वीट देखने के लिए यूजर्स के पास अकाउंट होना जरूरी है।