Twitter Hacked: ट्विटर के नए सीईओ Elon Musk (एलन मस्क) लगातार माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट में कई बदलाव कर रहे हैं। और अब लगता है कि मस्क के सामने एक नई और सबसे बड़ी चुनौती आ खड़ी हुई है। Ryushi नाम के एक हैकर ने करीब 40 करोड़ से ज्यादा ट्विटर यूजर (Twitter User) का पर्सनल डेटा हैक करने का दावा किया है। इस हैकर ने सबूत के तौर पर कुछ डेटा बतौर सैंपल पोस्ट भी किया है। इस डेटा में कई मशहूर नाम जैसे Donald Trump Jr., Steve Wozniak, Charlie Puth शामिल हैं। इसके अलावा बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan), गूगल के सीईओ सुंदर पिचई (Google CEO Sundar Pichai) आदि के निजी डेटा को भी हैक किए जाने का दावा किया है।

एलन मस्क को हैकर की धमकी

हैकर ने एलन मस्क से इस डेटा को खरीदने को कहा है ताकि यूरोपीय यूनियन की तरफ से लगने वाले GDPR डेटा ब्रीच फाइन से बचा सके। यह जुर्माना 276 मिलियन अमेरिकी डॉलर तक हो सकता है। हैकर का दावा कि हैक किए हुए प्राइवेट डेटा में ईमेल और फोन नंबर जैसी जानकारी शामिल है।

हैकर ने मैसेज में कहा, ‘ट्विटर या एलन मस्क अगर यह मैसेज पढ़ रहे हैं तो 400 मिलियन यूजर डेटा चोरी होने के लिए उन पर 5.4m ब्रीच इमेजिंग फाइन से ज्यादा का GDPR फाइन लग सकता है। GDPR ब्रीच फाइन से बचने का सबसे अच्छा तरीका है 276 मिलियन डॉलर चुकाकर इस डेटा को एक्सक्लूसिव तौर पर खरीदना सबसे बेस्ट ऑप्शन है, जैसा कि फेसबुक ने किया (544 मिलियन यूजर्स का डेटा खरीदकर)। ‘ हैकर ने एक और लिंक पोस्ट कर दावा किया कि उसके पास मौजूद डेटा का एक प्रतिशत भी इस लिंक में नहीं है।

इजरायल की फर्म ने की इंडिपेन्डेन्ट वेरिफिकेशन

इजरायल की साइबरक्राइम इंटेलिजेंस फर्म Husdson Rock के को-फाउंडर और CTO एलन गल ने हैकर द्वारा पोस्ट किए गए डेटा की वेरिफिकेशन की और बताया कि यह सही है। हैकर का कहना है कि उसने यह डेटा एक टेविटर की एक खामी में सेंध लगाकर हासिल किया है जबकि गल का मानना है कि इस डेटा को एक API वल्नरेबिलिटी से लिया गया जिससे हैकर को ट्विटर प्रोफाइल और ईमेल/फोन का एक्सेस मिल गया।

अभी तक ट्विटर की तरफ से इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

बता दें कि ट्विटर पर डेटा ब्रीच का यह मामला पहली बार सामने नहीं आया है। अगस्त में ट्विटर के 5.4 मिलियन यूजर्स का डेटा ऑनलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध था। ट्विटर ने यह पुष्टि भी की थी कि डेटा ब्रीच का असर ग्लोबल था।