X Down: एलन मस्क के मालिकाना हक वाली सोशल मीडिया वेबसाइट X (Twitter) गुरुवार (20 Dec 2023) को डाउन हो गई थी। लेकिन अब एक बार X यूजर्स प्लेटफॉर्म को इस्तेमाल कर पा रहे हैं। ट्वीट दिख रहे हैं। बता दें कि आज सुबह ट्विटर यूजर्स (Twitter Users) को प्लेटफॉर्म पर कोई ट्वीट नहीं दिख रहा था। सुबह करीब 11 बजे के आसपास ट्विटर यूजर्स ने प्लेटफॉर्म में समस्या आने की शिकायत करनी शुरू की। इसके बाद X की तरफ से आए बयान में कहा गया है कि यह समस्या टेक्निकल ग्लिच यानी खामी के चलते हुई।

X की तरफ से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि प्लेटफॉर्म पर टेक्निकल ग्लिच के चलते समस्या हो रही है। इस मामले पर टीम काम कर रही है।

वेबसाइट के आउटेज को ट्रैक करने वाली वेबसाइट Downdetector के मुताबिक आज (20 Dec 2023) सुबह 11 बजे करीब 70000 से ज्यादा यूजर्स ने ट्विटर (X) के काम ना करने की शिकायत की है। सबसे ज्यादा समस्या X के ऐप (65 प्रतिशत) में देखी गई। वहीं 29 प्रतिशत यूजर्स ने वेबसाइट के ठप होने की शिकायत की।

दुनियाभर में डाउन हुआ X (Twitter)

जानकारी के मुताबिक, भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर के यूजर्स को Elon Musk के X को इस्तेमाल करने में समस्या हो रही है। अभी तक X की तरफ से इस आउटेज को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

Twitter down, Twitter Outage

साल में तीसरी बार हो चुका है डाउन हो चुका है Twitter

ऐसा पहली बार नहीं है जबकि X यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर समस्या आ रही है। एलन मस्क का X इससे पहले मार्च और जुलाई 2023 में पहले भी डाउन हो चुका है।