Twitter Outage: दुनियाभर में हजारों ट्विटर यूजर्स को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म को इस्तेमाल करने में दिक्कत हो रही है। शनिवार (1 जून 2023) को कई ट्विटर यूजर्स ने ट्वीट्स रिट्रीव ना हो पाने (Cannot retrieve tweets) की शिकायत की। यूजर्स का कहना था कि ट्वीट व्यू करते या ट्वीट पोस्ट करने में दिक्कत हो रही है। कुछ यूजर्स ने ‘Rate limit exceeded error message’ मैसेज मिलने की भी जानकारी दी।
अभी तक ट्विटर ने साइट पर आई खामी के बारे में कोई बयान नहीं दिया है। ना ही यह बताया है कि ट्विटर में समस्या किस वजह से हुई। इस बारे में कोई बयान आते ही हम अपने आर्टिकल को अपडेट करेंगे।
ऑनलाइन सर्विस में आने वाली खामियों को ट्रैक करने वाली साइट Down Detector के मुताबिक, करीब 5000 से ज्यादा यूजर्स अभी तक ट्विटर में समस्या की शिकायत कर चुकी है।
ट्विटर में आई खामी के दौरान हजारों यूजर्स ने ट्विटर पर अपना एक्सपीरियंस शेयर किया। कुछ मीम बने जिनमें ट्विटर के चीफ एलन मस्क को प्लैटफॉर्म को वापस ठीक करने के लिए काम करते दिखाया गया। कई ट्वीट काफी कॉमिक भी थे।
बता दें कि दुनियाभर में कई यूजर्स को ट्विटर में समस्या हो रही है जबकि काफी यूजर्स के लिए सोशल मीडिया साइट ठीक तरह से काम कर रही है। हमारे सहयोगी indianexpress.com को भी ट्विटर इस्तेमाल करने में समस्या हुई। जबकि हम बिना कोई परेशानी के ट्विटर को इस्तेमाल कर पा रहे थे। इसका मतलब है कि हो सकता है कि यह परेशानी कुछ निश्चित लोकेशन पर ही हो।
बता दें कि इस साल ऐसा तीसरी बार है जबकि ट्विटर में परेशानी देखी गई है। इससे पहले 6 मार्च 2023 को ट्विटर में खामी देखने को मिली थी और प्लेटफॉर्म पपर लिंक खुलने बंद हो गए थे। जबकि कुछ यूजर्स साइट पर लॉगइन नहीं कर पा रहे थे और कुछ यूजर्स के लिए इमेज लोड नहीं हो पा रही थी। 8 फरवरी 2023 को भी कई ट्विटर यूजर्स अपने अकाउंट से ट्वीट नहीं कर पा रहे थे। इसके अलावा एलन मस्क (Elon Musk) के मालिकाना हक वाले प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को डायरेक्ट मैसेज भेजने में भी दिक्कत हो रही थी।