Tutela मोबाइल एक्सपीरियंस की अगस्त-अक्टूबर 2019 की रिपोर्ट सामने आयी है। इस रिपोर्ट के अनुसार, स्पीड और लैटेन्सी के मामले में एयरटेल ने वोडाफोन और रिलायंस जियो को पछाड़ दिया है। टूटेला की रिपोर्ट में मोबाइल एक्सपीरियंस और यूजेज को आधार बनाया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, एयरटेल की डाउनलोड स्पीड 7.1 एमबीपीएस मांपी गई है। इसके बाद दूसरे नंबर पर वोडाफोन, तीसरे नंबर पर आइडिया और फिर जियो का नाम आता है। वोडाफोन अपने यूजर्स को 6.3 एमबीपीएस की डाउनलोड स्पीड और आइडिया की 5.5 एमबीपीएस मांपी गई है।

गौरतलब है कि वोडाफोन और आइडिया का अक्टूबर 2019 में एकीकरण नहीं हुआ था। इसलिए टुटेला की रिपोर्ट में दोनों कंपनियों को अलग-अलग दिखाया गया है। इस रिपोर्ट में 2एमबी की फाइल को डाउनलोड और एक एमबी की फाइल को अपलोड करने का आधार बनाया गया था। अपलोड की स्पीड के मामले में वोडाफोन ने बाजी मारी है। वोडाफोन की अपलोड स्पीड 3.6एमबीपीएस मांपी गई।

अपलोड स्पीड के मामले में वोडाफोन के बाद नाम आता है आइडिया का और इसके बाद एयरटेल का। इनके बाद जियो, बीएसएनएल की स्पीड का नंबर आता है। स्पीड के बाद लेंटेंसी किसी भी मोबाइल नेटवर्क के लिए काफी अहम है। बता दें कि लेंटेंसी स्पीड तय करती है कि किसी मोबाइल नेटवर्क की इंटरनेट कनेक्टिविटी कितनी बेहतर है।

यदि किसी नेटवर्क पर लेंटेंसी स्पीड ज्यादा अच्छी नहीं है तो मोबाइल की गेमिंग परफॉर्मेंस खराब रहेगी। टुटेला की रिपोर्ट के अनुसार, यहां भी एयरटेल सबसे बेहतर साबित हुआ है। एयरटेल की लेंटेंसी स्पीड 26.2 मिलीसेकेंड है। इसके बाद रिलायंस जियो 27.6 मिलीसेकेंड के साथ दूसरे नंबर पर है। वोडाफोन और आइडिया की लेंटेंसी स्पीड क्रमशः 27.9 और 31.6 मिलीसेकेंड मांपी गई।