आज के समय में मोबाइल फोन हमारे जीवन का एक अभिन्न हिस्सा बन चुका है। हम सुबह अलार्म से लेकर रात को सोने तक किसी न किसी रूप में मोबाइल पर निर्भर रहते हैं। कॉल, मैसेज, वीडियो कॉल के जरिए अपनों से जुड़ना या सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर करना। हर काम मोबाइल के बिना अधूरा सा लगता है। इसके अलावा पढ़ाई, नौकरी, बैंकिंग और मनोरंजन जैसे कई काम अब मोबाइल फोन से ही आसानी से हो जाते हैं।

हालांकि, मोबाइल फोन का सही इस्तेमाल तभी संभव है जब नेटवर्क अच्छा हो। कमजोर नेटवर्क के कारण कॉल ड्रॉप, धीमा इंटरनेट जैसी समस्याएं सामने आती हैं। कई बार दूसरे के फोन में बेहतर कॉलिंग और इंटरनेट चलता है तो वही आपके फोन में कॉल तक नहीं लग पाती है। अगर आपके फोन में भी ऐसी समस्या आ रही है तो फिर आज हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आपके फोन के नेटवर्क की समय ठीक हो सकती है।

200MP कैमरे वाला Redmi Note 15 Pro स्मार्टफोन 29 जनवरी को होगा भारत में लॉन्च, जानें क्या होगा खास

मोबाइल नेटवर्क रीसेट

कई बार फोन में छोटी-मोटी तकनीकी समस्याएं हो जाती हैं, जिसे आप मोबाइल नेटवर्क रीसेट करके ठीक कर सकते हैं।

– सबसे पहले अपने मोबाइल के सेटिंग में जाए।
– यहां आपको सिस्टम वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
– फिर आपको रीसेट ऑप्शन पर क्लिक करना है।
– इसके बाद आपको रीसेट मोबाइल नेटवर्क सेटिंग पर क्लिक करना है।
– अब आपको सिम सिलेक्ट करना है जिस सिम का नेटवर्क आपको रीसेट करना है।
– इसके बाद आपको रीसेट पर क्लिक करना है।
– फिर आपको पिन क्लिक करना है।
– इसके बाद आपको वापस रीसेट पर क्लिक करना है।
– अब आपके फोन की नेटवर्क सेटिंग रीसेट हो जाएगी।
– इसके बाद आपको एक बार अपने फोन को रीस्टॉर्ट करना है।
– अब नेटवर्क सेटिंग में जाकर वापस नेटवर्क की सेटिंग को अपने हिसाब से अरजेस्ट कर लेना है।
– अब आपके मोबाइल में नेटवर्क की समस्या ठीक हो जाएगी।

Republic Day Sale में AC खरीदने का आखिरी मौका! गर्मी से पहले 1.5 टन पर भारी छूट

इसके अलावा, कई बार फोन अपडेट नहीं होने के वजह से भी नेटवर्क में दिक्कत आ सकती है। इसके नेटवर्क की समस्या के समाधान के लिए आप टेलीकॉम कंपनी के कस्टमर केयर को भी कॉल कर सकते हैं।