भारत में हर एक चीज आधुनिक होने लगी है और इस दौरान बैंड भी स्मार्ट हो गए हैं। बाजार में मौजूद बैंड न सिर्फ समय बताते हैं, बल्कि स्मार्टफोन से कनेक्ट होने के बाद हमारी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी को भी बताते हैं।

फिटनेस बैंड की मदद से यूजर्स हार्ट रेट, ब्लड प्रेशर, ब्लड-ऑक्सीजन और कैलोरी बर्न जैसी जानकारी को जान सकता है। वैसे तो बाजार में स्मार्ट फिटनेस बैंड के ढेरों विकल्प मौजूद हैं, लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ सस्ते और अच्छे बैंड के बारे में।

Fastrack reflex 2.0

इसे ईकॉमर्स साइट अमेजन से 1,195 रुपये में खरीदा जा सकता है। अमेजन पर लिस्टिंग के मुताबिक, इस बैंड में सिंगल चार्ज पर 10 दिन का बैटरी बैकअप मिलता है। इसमें 0.96 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसमें कैमरा कंट्रोल फंक्शन, फोन फाइंडर फीचर्स और स्लीप ट्रैकर फीचर दिया गया है।

Redmi Smart Band price Rs 1399

रेडमी की यह स्मार्ट बैंड अमेजन से 1,399 रुपये में खरीदी जा सकती है। यह सिंगल चार्ज पर 14 दिन का बैटरी बैकअप देती है। इसमें 1.08 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसमें हार्ट रेट मॉनिटर और 50 से अधिक फेस दिए गए हैं।

Realme Band price 2099

Realme Band 2099 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें एक 096 इंच का बड़ा कलर डिस्प्ले दिया गया है। इसे डायरेक्ट यूएसबी से चार्ज किया जा सकता है। इसमें स्लीप मॉनिटर और वॉटर रेसिस्टेंस का फीचर है। इसमें इंटेलीजेंट Sports Tracker फीचर दिया गया है। इसमें 9 स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं।

OPPO Smart Band, price 2,799

OPPO Smart Band एकदम अलग लुक के साथ आता है, जिसकी फोटो हमने सबसे ऊपर लगाई है। यह बैंड 12 दिन के बैटरी बैकअप के साथ आती है। इसमें 1.1 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गटया है। साथ ही यह वॉटर रेसिस्टेंस फीचर के साथ आती है। इसमें ब्लड ऑक्सीन सेचुरेशन का फीचर भी दिया गया है।