OnePlus 10T स्मार्टफोन 2022 में आने वाला वनप्लस का दूसरे ग्लोबल फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। इससे पहले चीनी कंपनी ने OnePlus 10 Pro को इसी साल लॉन्च किया था। वनप्लस 10टी को भारत में 49,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध कराया गया है। OnePlus के इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर मिलता है। यह फोन 150W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। क्या आपको पता है वनप्लस 10टी में क्या खास है? आपको बता रहे हैं वनप्लस के इस स्मार्टफोन के टॉप-5 फीचर्स और कीमत के बारे में…

  • OnePlus 10T स्मार्टफोन में ग्लास सैंडविच डिजाइन दी गई है। फोन प्लास्टिक फ्रेम के साथ आता है। हैंडसेट को कंपनी ने मूनस्टोन ब्लैक और जेड ग्रीन कलर में लॉन्च किया है। मूनस्टोन ब्लैक कलर शिमरी और रियर पर सैंडस्टोन जैसी फिनिश के साथ आता है। वहीं जेड ग्रीन कलक थोड़ा ग्लॉसी है। इस फोन में कंपनी ने अलर्ट स्लाइडर नहीं दिया है। फोन का वजन करीब 203.5 ग्राम है और इसकी मोटाई 8.8 मिलीमीटर है। फोन थोड़ा सा वज़नी है और वनप्लस 10 प्रो की तुलना में ज्यादा मोटाई के साथ आता है।
  • वनप्लस 10T स्मार्टफोन में ब्रैंड-न्यू क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 चिपसेट दिया गया है। इसके साथ फोन में 8 जीबी, 12 जीबी व 16 जीबी रैम का विकल्प मिलता है। फोन में 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। ध्यान देने वाली बात है कि स्मार्टफोन की स्टोरेज को एक्सपेंड नहीं किया जा सकता। इसमें HyperBoost Gaming Engine दिया गया है जिससे फोन में बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस मिलेगा। फोन में नेक्स्ट जेन 3D Cooling 2.0 टेक्नोलॉजी भी है, किसी फोन में मिलने वाला यह सबसे बड़ा वैपॉर कूलिंग सिस्टम है।
  • वनप्लस 10टी में आगे की तरफ 6.7 इंच फ्लैट डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन 1080 पिक्सल है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है और यह HDR10+ सपोर्ट करता है। फोन में डिस्प्ले पर होल पंच कटआउट दिया गया है। वनप्लस का यह फोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन ऑफर करता है। हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। डिस्प्ले एडेप्टिव रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है और फोन को बैटरी लाइफ सेव करने और स्मूथ एक्सपीरियंस के लिए 60 हर्ट्ज़, 90 हर्ट्ज़ और 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर सेट किया जा सकता है।
  • वनप्लस के इस स्मार्टफोन में ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड OxygenOS 12.1 के साथ आता है। OxygenOS 13 को इसी साल उपलब्ध करा दिया जाएगा। 10प्रो की तरह ही इस फोन में भी कंपनी ने तीन बड़े ओएस और चार साल तक सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा किया है।
  • वनप्लस 10T को पावर देने के लिए 4800mAh की बैटरी दी गई है जो 150W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि पहले तीन मिनट में ही फोन करीब 30 फीसदी तक चार्ज हो जाएगा। इसके अलावा 10 मिनट की चार्जिंग में दिनभर की बैटरी लाइफ मिलने का दावा किया गया है। वनप्लस का कहना है कि नई चार्जिंग टेक्नोलॉजी पहले से सुरक्षित है और यह 13 टेम्परेचर सेंसर और एक स्मार्ट चार्जिंग एल्गोरिद्म के साथ आती है। नया बैटरी इंजन रियल टाइम में बैटरी की हेल्थ मॉनिटर करता है और बैटरी से होने वाले किसी भी नुकसान की आशंका को कम करेगा। वनप्लस का मानना है कि नई टेक्नोलॉजी कम से कम चार तक बैटरी हेल्थ में मदद करेगी।

कीमत की बात करें तो वनप्लस 10टी के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 49,999 रुपये है। 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 54,999 रुपये जबकि 16 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 59,999 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा।