भारत में स्मार्टवॉच मार्केट बहुत तेजी से बढ़ रही है। देश में Noise, boat, Boult जैसी कंपनियों की स्मार्टवॉच काफी डिमांड में हैं और इन घरेलू निर्माताओं ने सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ने वाली कंपनियों की लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। इसकी वजह है बेहद किफायती दाम में स्मार्टवॉच का बाजार में उपलब्ध होना। अब आपको स्मार्टवॉच खरीदने के लिए बड़ी रकम खर्च नहीं करनी होती। हम आपको बता रहे हैं 2000 रुपये से कम में आने वाली टॉप-3 स्मार्टवॉच के बारे में जिन्हें 2000 रुपये से कम में लिया जा सकता है। ये स्मार्टवॉच हार्ट रेट मॉनिटर, स्टेप काउंट जैसे फीचर के साथ आती हैं। जानें इनके बारे में…

जानें 2000 रुपये से कम में आने वाली टॉप-3 बेहतरीन स्मार्टवॉच के बारे में…

Noise ColorFit Pulse Grande

1,799 रुपये में लॉन्च हुई Noise ColorFit Pulse Grande कंपनी की पल्स सीरीज की लेटेस्ट वॉच है। इस स्मार्टवॉच में 1.69 इंच डिस्प्ले दी गई है। इस स्मार्टवॉच में ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर दिया गया है। यह वॉच Spo2 सेंसर के साथ आती है।

boAt Wave Lite

बोट वेव लाइट स्मार्टफोन को 1,599 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टवॉच में 1.69 इंच डिस्प्ले दी गई है। स्मार्टवॉच में हार्ट रेट मॉनिटर सेंसर दिया गया है। यह स्मार्टवॉच आपके स्लीपिंग पैटर्न के साथ-साथ SpO2 को ट्रैक करने वाले फीचर के साथ आती है। इस स्मार्टवॉच में 10 स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। इनमें फुटबॉल, योगा, साइकलिंग, वॉकिंग, बैडमिंटन, वॉकिंग, रनिंग, बास्केटबॉल, स्किपिंग, क्लाइम्बिंग और स्विमिंग शामिल हैं।

Boult Cosmic

बोल्ट कॉस्मिक स्मार्टवॉच को 1,799 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टवॉच में 1.69 इंच टीएफटी डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजॉलूशन 240×280 पिक्सल है। स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी 218 पीपीआई है। इस स्मार्टफोन में ब्लड प्रेशर मॉनिटर, ब्लड सैचुरेशनट्रैकर, हार्ट रेट मॉनिटर जैसे फीचर्स दिए गए है। यह वॉच वॉचर रेजिस्टेंस है और मल्टीपल स्पोर्ट्स मोड के साथ आती है। इसमें एडवांस HR सेंसर दिया गया है ताकि हार्ट रेट मॉनिटरिंग ठीक और सही हो सके। इसके अलावा कैलोरी काउंट, स्टेप काउंट भी कर सकते हैं।