Top 3 Offline Mobile Games: भारत में PUB-G गेम की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है और हाल ही में लॉन्च किए गया FAU-G गेम भी अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रहा है। इन दोनों ही गेम के लिए इंटरनेट ऑन करना करने रखना पड़ता है। ऐसे लोगों की भी कमी नहीं है, जो इनकी जगह दूसरे गेम को पसंद करते हैं। आज हम आपको 3 ऑफलाइन गेम के बारे में बताने जा रहे हैं।

खाली समय में या सफर के दौरान ज्यादातर लोग गेम खेलना या ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कोई वीडियो देखना पसंद करते हैं। इन दोनों के लिए इंटरनेट की जरूरत होती है। लेकिन लंबे सफर यानी ट्रेन, बस या हवाई यात्रा में यह हर समय संभव नहीं है। ऐसे में आप ऑफलाइन गेम का सहारा ले सकते हैं। एंड्रॉयड के गूगल प्लेस्टोर या आईओएस प्लेटफॉर्म पर ढेरों इस प्रकार के गेम हैं।

Top 3 Offline Mobile Games: Alto’s Odyssey

Alto’s Odyssey यह एक रनिंग गेम है, जिसमें स्लाइडिंग है और प्लेयर्स नीचे की ओर स्लाइड करके जाते हैं। इसमें कई स्टेज हैं और इसके लिए इंटरनेट कनेक्टिविटी की जरूरत नहीं होती है। इसमें आपको स्टंड और शानदार जंप दिखाने का भी मौका मिलता है। यह गेम बहुत ही आसान है और इसे खेलने में भी मजा आता है। इसमें अच्छी क्वालिटी के ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया है। हालांकि मुफ्त के वर्जन में कुछ विज्ञापन भी आते हैं, लेकिन इससे आपका गेमिंग का एक्सपीरियंस खराब नहीं होगा। यह एप एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर फ्री में उपलब्ध है, जबकि आईओएस यूजर्स को 499 रुपये अदा करने होंगे।

Top 3 Offline Mobile Games: Friday the 13th

अगर आप ऐसा कोई गेम खोज रहे हैं, जिसमें होरर और पजल दोनों हों तो Friday the 13th आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हैं। इसमें एक प्लेयर्स को करीब 100 से ज्यादा गेम लेवल को पार करना होता है। बताते चलें कि इस गेम को खेलने से पहले सभी इंस्ट्रक्शन और गेम खेलने का तरीका जान लें। यह एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही प्लेटफॉर्म पर मुफ्त में उपलब्ध है।

Top 3 Offline Mobile Games: The Room series

द रूम सीरीज एक पजल गेम है, जो आपकी रीजनिंग को बेहतर बनाने में मदद करता है। साथ ही इसमें शानदार ग्राफिक्स दिए गए हैं, जो इसको और मजेदार बनाता है। हर गेम एक रूम में होता है। यह गेम ऑफलाइन काम करता है। हालांकि ऑटो सेव फीचर का इस्तेमाल करने के लिए इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होगी। यह एंड्रॉयड कुछ फोन के लिए मुफ्त है तो कुछ के लिए शुल्क अदा करना होगा, जो आपके एंड्रॉयड वर्जन पर निर्भर करता है।