Tips and Tricks: Facebook का इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप दुनियाभर में इस्तेमाल होने वाला सबसे पॉपुलर एप है। आप भी अगर अपनों से जुड़े रहने के लिए WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं तो हमारी ये खबर खास आप लोगों के लिए है। आपको भी अक्सर ये डर सताता है कि कहीं आपकी कोई सीक्रेट चैट्स को पढ़ ना ले? इस डर के चलते कई लोग ना चाहते हुए भी अपनी WhatsApp Chats को डिलीट कर देते हैं लेकिन अब नहीं आप अगर चैट को डिलीट नहीं करना चाहते और फिर भी चाहते हैं कि आपकी चैट गायब हो जाए ताकि कोई पढ़ ना पाए तो आइए आपको काम की ट्रिक बताते हैं।

Archieve Chats: क्या काम करता है यह फीचर?

जिन लोगों को इस विषय में जानकारी नहीं है कि यह फीचर आखिर क्या काम करता है तो आइए उन लोगों को इस बात की जानकारी देते हैं। यह फीचर आपके व्हाट्सऐप चैट्स को चैट स्क्रीन से बिना डिलीट किए ही हटा देता है।

यहां पर गौर करने वाली बात यह है कि जब आप चाहें इस सीक्रेट चैट को वापस भी ला सकते हैं। इस फीचर की मदद से ग्रुप व पर्सनल दोनों तरह के चैट्स को छुपाया जा सकता है।

How to Hide WhatsApp Chat

1) फोन में WhatsApp App को खोलें।
2) एप को खोलने के बाद जिस भी चैट को छिपाना चाहते हैं उस चैट को थोड़ी देर प्रेस करके रखें।
3) जैसे ही आप थोड़ी देर तक चैट को प्रेस करके रखेंगे आपको ऊपर की तरफ कुछ ऑप्शन्स दिखाई देंगे और इनमें से एक विकल्प आपको मिलेगा Archive, इसपर टैप करें।

ऊपर बताए गए इन स्टेप्स को यदि आप फॉलो करते हैं तो आप जिस भी सीक्रेट चैट को अपनी व्हाट्सएप चैट्स की लिस्ट से हटाना या फिर बिना डिलीट किए गायब करना चाहते हैं वह गायब हो जाएगी।

ये भी पढ़ें- WhatsApp नहीं करेगा अगले साल से इन Android और iPhone मॉडल्स में काम, कहीं आपका फोन भी तो नहीं है शामिल!