Apple Tiktok: ऐप्पल ने हाल ही में WWDC 2020 इवेंट के दौरान अपने लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम Apple iOS 14 से पर्दा उठाया है। नए iOS में एक ऐसा फीचर मौजूद है जो ऐसे ऐप्स का पता लगाता है जो यूजर्स के डेटा को एक्सेस कर रहे हैं।

नए iOS 14 में अगर कोई भी ऐप ऐसा करता है तो यूजर को वॉर्निंग मिल जाएगी। नए iOS 14 beta में इस फीचर की मदद से इस बात का खुलासा हुआ है की पॉपुलर शॉर्ट वीडियो-शेयरिंग ऐप TikTok बैकग्राउंड में Apple iPhone के क्लिपबोर्ड को एक्सेस कर रहा था।

सिक्योरिटी रिसर्चर्स टॉमी मिस्क और तलाल हज बेक्री ने इस बात की जानकारी दी की यूजर्स के डेटा को एक्सेस करने वाले ऐप्स में टिकटॉक का भी नाम शामिल है। टिकटॉक की पैरेंट कंपनी बाइटडांस ने बताया था की ये समस्या आउटडेटेड गूगल एडवर्टाइजिंग एसडीके के कारण थी जो रिप्लेस कर दी गई थी।

गौर करने वाली बात यह है क अप्रैल में कंपनी ने वादा किया था की इसे फिक्स कर लिया गया है लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है Apple iOS 14 में दिए नए प्राइवेसी फीचर से पता चला है की TikTok एक नहीं बल्कि बार-बार क्लिपबोर्ड को एक्सेस करते हुए पकड़ा गया है।

Apple Tiktok: टिकटॉक रख रहा था नज़र (फोटो- ट्विटर/Jeremy Burge)

इस समस्या को लेकर टिकटॉक का कहना है की ये समस्या रेपेटेटिव और स्पेस बिहेवियर का पता लगाने वाले फीचर के वजह से हो रही है। TikTok ने कहा की हम पहले ही ऐप स्टोर में एक अपडेटेड वर्जन को सबमिट कर चुके हैं और इस नए अपडेट के साथ एंटी-स्पैम फीचर को हटा दिया गया है जिस वजह से भविष्य में इस तरह की कोई कंफ्यूजन फिर से ना उठे। इस खामी के सामने आने पर टिकटॉक ने कहा अब कंपनी Apple iPhone क्लिपबोर्ड पर टेक्स्ट को नहीं पढ़ पाएगा।

Non Chinese Smartphones: 15000 से कम में Samsung और Nokia के टॉप स्मार्टफोन्स, देखें लिस्ट

Reliance Jio Plans: इस प्लान में है 90GB डेटा के साथ और भी बहुत कुछ, जानें बेनिफिट्स, वैलिडिटी