हाल ही में खबर आई थी TikTok की मालिकाना कंपनी ByteDance अपने स्मार्टफोन बाजार में उतार सकती है। अब इस खबर की पुष्टि हो चुकी है और कंपनी ने Nut Pro 3 स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च किया है। फोन की खासियत यह है कि इसमें चार रियर कैमरा हैं। यह फोन तीन कॉन्फिगरेशन और कलर में चीन में लॉन्च किया गया है।
8GB + 128GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत भारतीय करेंसी के मुताबिक 29 हजार है। वहीं 8GB + 256GB वाला यह इस फोन की कीमत 32 हजार रुपए है। यह दोनों फोन व्हाइट और ब्लैक कलर में उपलब्ध हैं। इसके अलावा इस फोन का एक वैरिएंट 12GB + 256GB का है जिसकी कीमत 36 हजार रुपए हैं। इस फोन के कलर की बात करें तो यह हल्का ग्रीनिश हैं। फिलहाल यह फोन चीन में दो हजार रुपए तक की छूट के साथ मौजूद है। चीन के बाद अन्य किसी देश में यह फोन कब लॉन्च होगा इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।
इसमें 6.33 इंच का फुल-एचडी + (1080 x 2340 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है जिसमें 403ppi पिक्सेल डेनसिटी और 100,000: 1 कंट्रास्ट रेशियो है। फोन में स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर से 12GB रैम तक पेयर किया गया है। 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट यूएफएस 2.1 स्टैंडर्ड पर खरा उतरता है, जबकि 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट फास्टर यूएफएस 3.0 स्टैंडर्ड को सपोर्ट करता है।
कैमरे की बात करें तो मुख्य कैमरा 48 मेगापिक्सल का, दूसरा कैमरा 13 मेगापिक्सल का, तीसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का और चौथा कैमरा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो क्विक चार्ज 4+ (18 वॉट) फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ है। इसके अलावा लॉक स्क्रीन पर सिंगल स्वाइप से ही यूज़र्स सीधे TikTok ऐप को एक्सेस कर पाएंगे।