Tech Launches Today: फेस्टिव सीजन के मौके पर इलेक्ट्रॉनिक और स्मार्टफोन कंपनियां लगातार नए प्रोडक्ट बाजार में लॉन्च कर रही हैं। बात स्मार्टफोन, टैबलेट या स्मार्ट टीवी की हो, बाजार में आपको डेली कई सारे लॉन्च देखने को मिल जाएंगे। भारत में Thomson ने आज नया वर्ल्ड कप स्पेशल एडिशन टीवी लॉन्च किया है। बता दें कि भारत में कल (5 अक्टूबर) से ICC Mens’ World Cup 2023 का आगाज हुआ है। इसके अलावा Westinghouse ने 65 इंच स्क्रीन में नए टीवी को किफायती दाम में उपलब्ध कराया है। आपको बताते हैं नए Thomson, Westinghouse और Infinix के स्मार्ट टीवी के बारे में विस्तार से…
Thomson World Cup Special Edition TV 43Alpha005BL: 14,999 रुपये
थॉमसन वर्ल्ड कप स्पेशल एडिशन टीवी को 43 इंच फुलएचडी स्क्रीन के साथ लॉन्च किया गया है। यह टीवी 14,999 रुपेय में आता है। इस टीवी में 43 इंच स्क्रीन दी गई है। थॉमसन के इस टीवी में डिजिटल नॉइज़ फिल्टर दिया गया है। टीवी बेज़ल-लेस डिजाइन के साथ आता है। 40W स्पीकर साउंड आउटपुट देने वाले इस टीवी में स्पीकर्स नीचे की तरफ लगे हुए हैं। टीवी में 512MB रैम और 4 जीबी स्टोरेज दी गई है। यह टीवी वाई-फाई, दो यूएसबी और 3 HDMI सपोर्ट के साथ आता है। इस स्मार्ट टीवी में 400 निट्स तक ब्राइटनेस मिलती है। साथ आने वाले रिमोट में यूट्यूब के लिए अलग रिमोट मिलता है। इस TV में YouTube, Prime Video, Sony Liv, Zee5 जैसे ऐप्स का सपोर्ट मिलता है।
Thomson Washing Machine
इसके साथ थॉमसन ने 8,399 रुपये की कीमत में नई वॉशिंग मशीन लॉन्च की है। यह वॉशिंग मशीन वाइब्रेंट ब्लू और औरेंज कलर टोन में आती है। और टर्बो एक्सेल टेक्नोलॉजी ऑफर करती है।
Westinghouse Smart TV
अमेरिकी ब्रैंड वेस्टिंगहाउस ने भी फेस्टिव सीजन के मौके पर 65 इंच स्क्रीन वाला स्मार्ट टीवी लॉन्च किया है। Westinghouse WH65GTX50को रोज गोल्ड कलर में लॉन्च किया गया है। यह टीवी 4K Ultra HD डिस्प्ले पैनल के साथ आता है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। इस टीवी में 48W के स्पीकर दिए गए हैं जो डॉल्बी एटमस और DTS-HD सपोर्ट करते हैं। यह Google TV OS के साथ आता है। इस टीवी में 2 जीबी रैम व 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। इस टीवी में डुअल बैंड वाई-फाई के अलावा 3 HDMI पोर्ट, ALLM, eARC, ब्लूटूथ 5.0 जैसे फीचर्स दिए गए हैं। डिस्प्ले डॉल्बी विजन, HDR10+, HLD, MEDMC, Vivid डिस्प्ले सपोर्ट के साथ आती है।
Infinix Smart TV
इनफिनिक्स ने भारत में फेस्टिव सीजन के मौके पर दो नए स्मार्ट टीवी लॉन्च किए हैं। Infinix 55W1 4K QLED TV को 55 इंच स्क्रीन साइज़ में 37,990 रुपये में लॉन्च किया गया है। जबकि Infinix 65W1 4K QLED TV को 65 स्क्रीन साइज़ के साथ 47,990 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। फ्लिकार्ट से इन टीवी को ICICI और एक्सिस बैंक कार्ड के साथ 10 प्रतिशत की छूट पर लिया जा सकता है।
Infinix W1 QLED TV सीरीज में HDR10 सपोर्ट मिलता है। टीवी में 20W Box स्पीकर्स हैं जो Dolby Audio सपोर्ट करते हैं। WebOS के साथ आने वाले इन टीवी में 1000 से ज्यादा ऐप्स और 200 से ज्यादा गेम्स को ThinQ App Store से डाउनलोड किया जा सकता है। इन टीवी में Quad-Core Processor दिया गया है। ये टीवी 1.5GB रैम, 8 जीबी स्टोरेज के साथ आते हैं। टीवी में डुअल-बैंड वाई-फाई और ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट है। टीवी को 3 HDMI पोर्ट, दो यूएसबी पोर्ट, एक ऑप्टिकल LAN और 3.5mm ऑडियो जैक के साथ उपलब्ध कराया गया है।
BenQ V5000i
बेनक्यू ने भारत में अपना नया 4K RGB Laser टीवी प्रोजेक्टर V5000i लॉन्च कर दिया है। कंपनी का कहना है कि नए प्रोजेक्टर के साथ होम एंटरटेनमेंट में नया एक्सपीरियंस मिलेगा। नया बेनक्यू वी5000आई प्रोजेक्टर गूगल सर्टिफाइड ऐंड्रॉयड टीवी के साथ आता है। यूजर्स को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जैसे Netflix और Amazon Prime का एक्सेस मिलेगा। यह प्रोजेक्टर वॉइस असिस्टेंट, मिरर कास्टिंग और वाई-फाई व ब्लूटूथ के जरिए कनेक्टिविटी ऑफर करता है। इस प्रीमियम प्रोजेक्टर को 5,49,000 रुपये की ऊंची कीमत पर लॉन्च किया गया है।