गूगल ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक खास फीचर लेकर आया है। इस फीचर की मदद से आप ट्रेन की लाइव लोकेशन का तो पता कर सकेंगे। इसके साथ ही स्टेशन पर प्लेटफार्म बदलने पर भी आपको पूरी जानकारी मिलेगी। आपको बता दें कई बार लोगों की ट्रेन इसी वजह से छूट जाती है कि, उन्हें ट्रेन की सटीक जानकारी नहीं मिल पती। लेकिन गूगल के लाइव ट्रेन लोकेशन फीचर की मदद से अब यात्रियों को कोई परेशानी नहीं होगी।
गूगल ने इस ऐप के साथ ही साझेदारी – गूगल मैप्स ने ट्रेन की लाइन लोकेशन के लिए where is my train ऐप से साझेदारी की है। गूगल मैप्स का ये फीचर यूजर्स के काफी काम में आ सकता है। खासतौर पर वह यूजर्स जिनके फोन में कम स्टोरेज की समस्या रहती है। इस ऐप के जरिए अब यूजर्स ट्रेन के आने का समय, शेड्यूल, ट्रेन के लेट होने की जानकारी और इस तरह की काफी सारी दूसरी जानकारी आप ऐप पर प्राप्त कर पाएंगे।
देशभर में करेगा काम – गूगल मैप्स का ये फीचर देशभर के सभी शहरों में काम करेगा। इसकी मदद से आप ट्रेन के नंबर की मदद से लाइव लोकेशन का पता कर सकेंगे। इसके अलावा स्टेशन पर प्लेटफार्म बदलने पर आपको इसकी जानकारी भी आसानी से मिलेगी।
ऐसे यूज करें ऐप
>> इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में गूगल मैप्स का ऐप ओपन करना है।
>> इसके बाद सर्च बार में आपको वह जगह डालना होगी जहां आपको जाना है।
>> इसके बाद जहां two wheeler और walk के बीच में मौजूद ऑप्शन train पर आपको क्लिक करना है।
>> यहां आपको उस रूट पर जाने वाली सभी ट्रेन के नाम दिख जाएंगे।
>> लाइव ट्रेन के स्टेटस को देखने के लिए अब आपको अपनी ट्रेन के नाम पर क्लिक करना है।
>> यहां यूजर्स उन सभी स्टेशन के नाम भी देख पाएंगे जो उस रूट पर पड़ने वाले हैं।