LeEco के Le 2 smartphone के लिए मंगलवार (12 जुलाई) को Flipkart और LeMall.com पर फ्लैश सेल शुरु हो गई है। LeEco India, Smart Electronics Business के CEO अतुल जैन ने बताया कि हम Le2 और Le Max2 के लिए जनता से मिले रिस्पॉन्स से बेहद खुश हैं और हम भारतीय यूजर्स को भी अपने स्मार्टफोन ऑफर्स के माध्यम से इसी प्रकार खुश रखेंगे।

Read Also: leeco ने Flipcart के जरिए सिर्फ 2 सेकेंड में बेच दिए 70 हजार स्मार्टफोन

आपको बता दें कि इस फोन के लिए यूजर्स का इतना अच्छा रिस्पॉन्स होने के पीछे इसका कम कीमत में कई शानदार फीचर्स देना भी एक वजह है। यह फोन 16MP रियर कैमरा और 8MP फ्रंट कैमरा के साथ आएगा। इसके कैमरा को और भी शानदार बनाने के लिए इसमें PDAF (phase detection auto focus) का भी फीचर दिया गया है। फोन का ब्लू लाइट फिल्टर ऑप्शन आपकी आंखों पर स्क्रीन की रोशनी से पड़ने वाले हानिकारक प्रभाव को कम करती है।

See Also: LeEco Le 1s: 10999 रुपए में फिंगरप्रिंट स्‍कैनर और 4जी फीचर वाला फोन, जानें अन्‍य डिटेल्‍स

जो कस्टमर इस फोन को फ्लिपकार्ट से खरीद रहे हैं उन्हें वोडाफोन की ओर से फ्री डाटा भी मिलेगा। इसके अलावा 1,990 रुपए का हैडसेट भी इसके साथ मुफ्त है। जहां तक इस फोन की कीमत का सवाल है तो बता दें कि 5.5 इंच की लंबाई वाले इस फोन की कीमत मात्र 11,999/- रखी गई है। फोन की कीमत के बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप Flipkart या Lemall.com पर जा सकते हैं।