एक स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने ऐलान किया है कि चार जनवरी उसके डिवाइस पर सर्विस मिलना अब पूरी तरह से बंद हो जाएगा। यानी कि अगर आप वह डिवाइस चला रहे हैं तो वह आपके किसी भी काम के लिए नहीं रह जाएगा। दरअसल, iPhone और Andriod स्मार्टफोन के वर्चस्व से पहले पॉपुलर फोन ब्रांड के रूप में BlackBerry का दबदबा था। 2000 के समय या पहले यह फोन लेना लोगों के लिए बड़ी बात थी। लेकिन अब धीरे-धीरे करके अब इस कंपनी का जलवा स्मार्टफोन मार्केट में कम हो रहा है।
अब कंपनी ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए चेतावनी दी है कि वह अपने सभी Classic स्मार्टफोन मॉडल्स का सपोर्ट बंद करने जा रही है। इसका मतलब यह है कि अगर कोई यूज़र्स ब्लैकबेरी क्लासिक स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे थे, उनके लिए यह कोई काम का नहीं रहेगा। वे इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।
कंपनी ने जानकारी दी है कि ब्लैकबेरी OS, 7.1 OS, प्लेबुक ओएस 2.1 सीरीज और ब्लैकबेरी 10 पर चलने वाले स्मार्टफोन पर सपोर्ट को बंद कर देगी। साथ ही अपडेट देना भी बंद कर दी जाएगी।
सपोर्ट बंद करने से किन चीजों का नहीं कर पाएंगे उपयोग
अगर BlackBerry Classic स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो चार जनवरी के बाद से कंपनी का आधिकारिक सपोर्ट बंद होने के बाद ब्लैकबेरी क्लासिक स्मार्टफोन यूज़र्स डिवाइस पर कॉलिंग, डाटा एक्सेस, एसएमएस व फिर इमरजेंसी जैसी सभी सुविधाएं बंद हो जाएगी। हालाकि नया नियम केवल क्लासिक स्मार्टफोन पर ही लागू होगा। वहीं, दूसरी ओर BlackBerry के एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले स्मार्टफोन अभी भी उपयोग किए जा सकेंगे।
जल्दी लें बैकअप
अगर आप इस डिवाइस का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको कंपनी की ओर से सलाह दी गई है कि जितना जल्दी हो सके इसका बैकअप ले लें, वरना आप इस स्मार्टफोन से जरुरी डाटा नहीं ले पाएंगे। इसके अलावा अगर आप एंड्रायड ब्लैकबेरी स्मार्टफोन का भी इस्तेमाल कर रहे है तो जल्दी ही अपने फोन के डेटा का बैकअप ज़रूर ले लें। बैकअप लेकर आप नए डिवाइस में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।