स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्‍पो ने एक और स्‍मार्टफोन की पेशकश की है। इस फोन की खास बात यह है कि यह कम कीमत में 5G कनेक्टिविटी की पेशकश कर रहा है। Oppo A57 5G स्‍मार्टफोन Oppo A56 5G का अपग्रेड वर्जन है, जिसे पिछले साल अक्‍टूबर में लॉन्‍च किया जा चुका है। यह A सीरीज का लेटेस्‍ट मॉडल फोन है, यह ऑक्‍टा कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 SoC पर संचालित है।

इसके साथ ही यह फोन डुअल स्‍टोरियो स्‍पीकर के साथ आता है और इसे 8GB RAM के साथ जोड़ा जा सकता है। यह फोन काफी हद तक A56 5G मॉडल वाले फोन के समान है, लेकिन Oppo A57 5G डुअल कैमरा और 5,000mAh की बैटरी के साथ आता है।

Oppo A57 5G की कीमत
इस फोन के चीन में पेश किए जाने के बाद से इसकी कीमत से भी पर्दा उठ चुका है। Oppo A57 5G 8GB + 128GB वेरिएंट मॉडल के लिए CNY 1,499 (लगभग 17,900 रुपये ) है। यह फोन तीन कलर विकल्‍प- ब्‍लैक, ब्‍लू और लिलैक के साथ आता है। इसे 15 अप्रैल से चाइना में खरीदा जा सकता है। हालाकि अभी भारत में इसके लॉन्‍च‍िंग को लेकर कोई पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन संभवना जल्‍द आने की है। क्‍योंकि भारत में अभी ओप्‍पो के एफ सीरीज के फोन को हाल ही में लॉन्‍च किया जा चुका है।

स्‍पेसिफिकेशन
Oppo A57 5G स्‍मार्टफोन Android 12 के साथ ColorOS 12.1 के शीर्ष पर संचालित है। यह स्‍मार्टफोन 6.56 इंच HD+ (720×1,612 pixels) डिस्‍प्‍ले के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट और एक 90Hz टच सैंपलिंग रेट देता है। हुड के तहत फोन में MediaTek Dimensity 810 SoC पर संचालित है, जो माली G57 MC2 GPU और 8GB के LPDDR4x RAM से जुड़ा है। इसमें डबल कैमरा सेटप है, जिसमें 13MP प्राइमरी कैमरा लेंस और 2MP का पोर्टेबल सेंसर दिया गया है। वहीं फ्रंट में 8 MP का कैमरा दिया जाता है।

कनेक्टिविटी विकल्‍पों की बात करें तो इसमें 5G, 4G LTE, वाईफाई 802.11ac, ब्‍लूटूथ v5.2, GPS/ A-GPS, USB टाइप-C, और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है। ऑनबोर्ड सेंसर में एक्‍सेलेरोमीटर, एम्‍बिएंट, लाइट सेंसर, मैग्‍नेटोमीटर और प्रॉक्सिमीटी सेंसर है। इसके अलावा इसमें साइट माउंट फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।