Tesla Cybertruck Launched: Tesla ने आखिरकार अपना पहला साइबरट्रक बना लिया है। इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता टेस्ला के टेक्सस के ऑस्टिन स्थित प्लान्ट में इस Cybertruck को तैयार किया गया है। कंपनी ने शनिवार (15 जुलाई 2023) को एक ट्वीट कर यह जानकारी दी। कंपनी का कहना है कि दो साल की देरी के बाद टेस्ला ने अपना पहला साइबरट्रक तैयार है।

टेस्ला के फाउंडर और अरबपति कारोबारी एलन मस्क (Elon Musk) ने सबसे पहले 2019 में पिकअप ट्रक का खुलासा किया था। व्हीकल डिजाइन ने इस समय अनब्रेकेबल माने जा रहे आर्मर ग्लास (armor glass) विंडोज को क्रैक कर दिया था।

Elon Musk ने कंपोनेंट की सप्लाई में कमी को बताया था देरी का कारण

कंपनी ने इस साइबरट्रक के प्रोडक्शन को रोक दिया था। और साइबरट्रक की लॉन्च टाइमलाइन 2023 में खिसकाने का कारण देते हुए मस्क ने कंपोनेंट की सप्लाई में कमी का हवाला दिया था।

मई 2023 में आयोजित शेयरहोल्डर की एक मीटिंग में मस्क ने कहा था कि टेस्ला इस साल करीब 2.5 लाख साइबरट्रक (Cybertrucks) प्रोड्यूस करने पर काम करेगी। और ऐसा डिमांड पर निर्भर करेगा।

बता दें कि साइबरट्रक के लाॉन्च होने से टेस्ला को EV सेगमेंट में बड़ा प्रॉफिट होने की उम्मीद है। अमेरिकी मार्केट में यह सबसे प्रॉफिटेबल सेगमेंट में से एक है। इसके साथ ही टेस्ला का यह साइबरट्रक दूसरे इलेक्ट्रिक ट्रक निर्माता जैसे फोर्ड मोटर (Ford Motor, F.N) और Rivian Automotive (RIVN.O) को कड़ी टक्कर देगा। बता दें कि दोनों ट्रकों को अभी तक लिमिटेड संख्या में लॉन्च किया गया है।

समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने पिछले साल दावा किया था कि टेस्ला 2023 के आखिर तक साइबरट्रक का मास प्रोडक्शन शुरू कर देगी।