Elon Musk pay package: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को इतिहास के सबसे बड़े कॉरपोरेट पे पैकेज की मंजूरी मिल गई है। कंपनी की सालाना बैठक (Annual Meeting) में 75% से ज्यादा निवेशकों ने इस प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया। यह बैठक टेक्सास के ऑस्टिन में आयोजित की गई थी।

वॉशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह डील एलन मस्क को दुनिया का पहला ट्रिलियनेयर (एक लाख करोड़ डॉलर संपत्ति वाला व्यक्ति) बना सकती है। इस पैकेज के तहत मस्क को अगले दस सालों में 1 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर तक के शेयर मिल सकते हैं। हालांकि जरूरी टैक्स और भुगतान के बाद इसकी वास्तविक कीमत लगभग 878 अरब डॉलर रह जाएगी। यह मंजूरी ऐसे समय में मिली है जब टेस्ला खुद को सिर्फ इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी से आगे बढ़ाकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और रोबोटिक्स कंपनी के रूप में बदलने की दिशा में काम कर रही है।

दिल्ली IGI एयरपोर्ट पर तकनीकी गड़बड़ी, घर से निकलने से पहले ऐसे ऑनलाइन चेक करें लाइव फ्लाइट स्टेटस, एडवाइजरी जारी

बैठक के दौरान एलन मस्क ने घोषणा की कि टेस्ला अपनी, बिना स्टीयरिंग वाली दो सीटर रोबोटैक्सी Cybercab का प्रोडक्शन अप्रैल से शुरू करेगी। इसके साथ ही कंपनी अपने नेक्स्ट-जेनरेशन रोडस्टर को भी पेश करेगी। मस्क ने यह भी कहा कि AI चिप्स के प्रोडक्शन के लिए टेस्ला को एक ‘बड़ी चिप फैब्रिकेशन यूनिट’ (gigantic chip fab) की जरूरत होगी और इसके लिए कंपनी Intel के साथ साझेदारी कर सकती है।

यहां देखें मीटिंग में क्या-कुछ हुआ?

एजेंडा क्या है?

शेयरधारकों ने बैठक में तीन निदेशकों को फिर से चुना, वार्षिक बोर्ड चुनाव के पक्ष में मतदान किया और एलन मस्क के पुराने पैकेज की जगह एक नया मुआवजा योजना (compensation plan) भी मंज़ूर की जो अभी अदालत में अटकी हुई है।

उन्होंने मस्क के AI स्टार्टअप xAI में निवेश करने के टेस्ला के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी। हालांकि कई बड़े निवेशकों ने मतदान से दूरी बनाए रखी। मस्क ने मजाकिया अंदाज़ में कहा, ”दूसरी कंपनियों की शेयरधारक बैठकें उबाऊ होती हैं, लेकिन हमारी तो धमाकेदार होती हैं! मेरा मतलब, देखो ज़रा- ये तो कमाल है।”

Longacre Square की पार्टनर जेसिका मैकडॉगल ने कहा, “निवेशक अब बोर्ड से यह उम्मीद करेंगे कि वे स्पष्ट सीमाएं तय करें ताकि कंपनियों के बीच अत्यधिक मिश्रण (mixing of businesses) न हो।”

मस्क का नया लक्ष्य क्या है?

मस्क के नए लक्ष्यों की बात करें तो उनका इरादा, अगले 10 सालों के भीतर 2 करोड़ (20 मिलियन) वाहन बनाना, 10 लाख (1 मिलियन) रोबोटैक्सी तैनात करना, 10 लाख ह्यूमनॉइड रोबोट (humanoid robots) बेचना और 400 अरब डॉलर (USD 400 billion) का मुनाफा हासिल करना शामिल है।

हर लक्ष्य हासिल करने और कंपनी के वैल्यूएशन में 2 ट्रिलियन डॉलर से लेकर 8.5 ट्रिलियन डॉलर तक बढ़ोत्तरी करने पर पर मस्क को टेस्ला के 1% शेयर दिए जाएंगे जो कुल मिलाकर 12% हिस्सेदारी तक जा सकते हैं। इसका मतलब है कि अगर मस्क अपने कुछ महत्वाकांक्षी लक्ष्यों को पूरी तरह हासिल नहीं भी कर पाते तो भी उन्हें दसियों अरब डॉलर मूल्य के शेयर मिल सकते हैं।