रिलायंस Jio और Airtel के बाद अब एक और कंपनी ने अपना रोजाना 1GB डेटा का प्लान लॉन्च कर दिया है। इसके अलावा इस प्लान में यूजर को एक शर्त के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है। इसमें टेलिनॉर से टेलिनॉर पर कॉलिंग अनलिमिटेड है लेकिन दूसरे नेटवर्क पर एक दिन में 300 कॉल से ज्यादा नहीं कर सकते हैं और एक सप्ताह में 1,000 कॉल से ज्यादा नहीं कर सकते हैं। इससे ज्यादा कॉलिंग पर अलग से चार्ज देना होगा। इसके अलावा इस प्लान में यूजर को रोजाना इस्तेमाल के लिए 100SMS भी मिलेंगे। टेलिनॉर का यह प्लान 349 रुपए का है। इस प्लान की वैधता 56 दिन की है। कंपनी ने यह प्लान IPL सीजन में लॉन्च किया है।

एयरटेल के 349 रुपए के प्लान में यूजर्स को रोजाना हाई स्पीड का 2.5 GB डेटा दिया जा रहा है। इसके अलावा इसमें अनलिमिटेड कॉलिगं भी दी जा रही है, लेकिन शर्त है कि यूजर एक दिन में 250 से ज्यादा कॉल नहीं कर सकता है और पूरे सप्ताह में 1,000 से ज्यादा कॉल नहीं कर सकता है। इससे ज्यादा कॉलिंग पर चार्ज देना होगा। वहीं इसमें यूजर को रोजाना 100 SMS भी करने के लिए मिलेंगे। इसकी खास बात यह है कि इसमें यूजर रोमिंग में भी अनलिमिटे कॉलिंग कर सकता है। इस प्लान की वैधता 28 दिन की है। इसमें एयरटेल ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिल रहा है। एयरटेल के एयरटेल TV ऐप में यूजर IPL की लाइव स्ट्रीमिंग भी देख सकते हैं।

JIO के 349 रुपए के प्लान में यूजर्स को रोजाना हाई स्पीड का 1.5 GB डेटा दिया जा रहा है। इसके अलावा इसमें अनलिमिटेड कॉलिगं भी दी जा रही है। इसमें अनलिमिटे कॉलिंग के लिए कोई शर्त नहीं है। वहीं इसमें यूजर को रोजाना 100 SMS भी करने के लिए मिलेंगे। इसकी खास बात यह है कि इसमें यूजर रोमिंग में भी अनलिमिटे कॉलिंग कर सकता है। इस प्लान की वैधता 70 दिन की है। इसके अलावा इसमें जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिल रहा है। जियो ने IPL लवर्स के लिए 251 रुपए का एक रिचार्ज पेश किया है इसमें यूजर्स को 102 GB डेटा दिया जा रहा है।