रिलायंस जियो ने 5 सितंबर से अपनी कमर्शियल सेवाएं शुरू की हैं। सबसे सस्ता डेटा देने का दावा करने वाली इस कंपनी ने टेलिकॉम बाजार में हलचल मचा रखी है। हालांकि 31 दिसंबर तक ग्राहकों को मुफ्त में अनलिमिटेड 4जी डेटा, वॉयस कॉलिंग, एसएमएस, जियोऐप्स जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं। लेकिन 1 जनवरी के बाद से जियो सर्विस का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर मौजूद टैरिफ प्लांस का इस्तेमाल करना होगा।

टैरिफ प्लान के बारे में बताते हुए रिलायंल इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा था कि रियायंस जियो सबसे सस्ता डेटा उपलब्ध कराएगी। यदि हम रिलायंस जियो की वेबसाइट पर जाकर उनके डेटा प्लान को देखें तो सबसे सस्ता डेटा पैक 19 रुपए का है। इस पैक में ग्राहकों को 1 दिन के लिए 100 एमबी 4जी डेटा मिलेगा। मगर एक कंपनी ऐसी भी है जो रिलायंस जियो से भी सस्ता टैरिफ प्लान दे रही है। टेलीनॉर इंडिया मात्र 11 रुपए में 4जी डेटा दे रही है। 11 रुपए के इस पैक में 1 दिन के लिए 100 एमबी 4जी डेटा दिया जाएगा।

कहां मिलेगा प्लान-
टेलीनॉर इंडिया ने लगभग सभी सर्किल्स में 4जी सर्विस शुरू कर दी है। हर सर्किल के इन क्षेत्रों में उपलब्ध है यह प्लान-

आंध्र प्रदेश व तेलंगाना : विजाग, विजयवाड़ा, एलुरु,
गुजरात : आनंद
महाराष्ट्र व गोवा : अमरावती (यहां यहा पैक 12 रुपए में उपलब्ध है)
पूर्वी उत्तर प्रदेश : वाराणसी और लखनऊ
प. उत्तर प्रदेश : आगरा, देहरादून, मसूरी
बिहार और झारखंड : रांची, धनबाद और हाजीपुर

टेलीनॉर इंडिया की वेबसाइट पर दिए गए प्लान। (Photo: Telenor India)
टेलीनॉर इंडिया की वेबसाइट पर दिए गए प्लान। (Photo: Telenor India)

Read Also: Jio Sim सपोर्ट करते हैं ये 5 बेहद सस्ते स्मार्टफोन, 5 हजार से भी कम है कीमत

97 रुपए में 1 जीबी 4जी- कंपनी ने इस प्लान को “सबसे सस्ता सबके लिए – फुल पैसा वसूल” का नाम दिया है। प्लान में 11 रुपए से ऊपर के भी कई सस्ते पैक मौजूद हैं। इसमें 47 रुपए में 4 दिनों के लिए 500MB 4G डेटा और 97 रुपए में 28 दिन के लिए 1GB 4G डेटा दिए जाएंगे। इतना ही नहीं इस पैक में 25 पैसे प्रति मिनट लोकल और 30 पैसे प्रति मिनट एसटीडी कॉल भी मिलेगी।